UP Panchayat Election 2021 की वजह से बढ़ा यूपी में कोरोना संक्रमण ? सीएम योगी ने अब किया चौंकाने वाला दावा

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने का एक कारण यूपी पंचायत चुनाव को भी माना जा रहा है। बुद्धिजीवियों के साथ ही विपक्षी दलों का भी आरोप है कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ीं, उससे प्रदेश में इस महामारी को लेकर विकट परिस्थितियां पैदा हो गईं। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक तमाम राजनीतिक दलों के नेता इस पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछ रहे थे। अब पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा दावा किया है, जो कि चौंकाने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कोरोना के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ रहा है। 1 मई से 7 मई तक राज्य में 65,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। अभी राज्य में 2,45,000 कोरोना सक्रिय मामले हैं।
उन्होंने कहा कि एक आशंका की गई कि यूपी में पांच मई तक एक लाख मामले आएंगे। आज आठ मई है और कोरोना के 26,000 मामले ही आए हैं। दूसरी आशंका की गई कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य में मामले बढ़ेंगे। 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव खत्म हुआ और 30 अप्रैल से अब तक कोविड मामलों में लगातार कमी आई है।
एक आशंका की गई कि UP में 5 मई तक 1 लाख मामले आएंगे। आज 8 मई है और कोरोना के 26,000 मामले ही आए। दूसरी आशंका की गई कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य में मामले बढ़ेंगे। 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव खत्म हुआ, 30 अप्रैल से अब तक कोविड मामलों में लगातार कमी आई है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री pic.twitter.com/iP4v3y1LDm
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 8, 2021
सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश और केंद्र के आपसी तालमेल की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। प्रयास है कि इस महामारी पर जल्द से जल्द पूरी तरह से काबू पाया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS