UP Panchayat Election 2021 की वजह से बढ़ा यूपी में कोरोना संक्रमण ? सीएम योगी ने अब किया चौंकाने वाला दावा

UP Panchayat Election 2021 की वजह से बढ़ा यूपी में कोरोना संक्रमण ? सीएम योगी ने अब किया चौंकाने वाला दावा
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कोरोना के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ रहा है। 1 मई से 7 मई तक राज्य में 65,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। अभी राज्य में 2,45,000 कोरोना सक्रिय मामले हैं।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप बढ़ने का एक कारण यूपी पंचायत चुनाव को भी माना जा रहा है। बुद्धिजीवियों के साथ ही विपक्षी दलों का भी आरोप है कि पंचायत चुनाव में जिस तरह से कोरोना गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ीं, उससे प्रदेश में इस महामारी को लेकर विकट परिस्थितियां पैदा हो गईं। समाजवादी पार्टी से लेकर कांग्रेस तक तमाम राजनीतिक दलों के नेता इस पर प्रदेश सरकार से सवाल पूछ रहे थे। अब पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा दावा किया है, जो कि चौंकाने वाला है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद कोरोना के खिलाफ प्रभावी ढंग से लड़ रहा है। 1 मई से 7 मई तक राज्य में 65,000 सक्रिय मामले कम हुए हैं। अभी राज्य में 2,45,000 कोरोना सक्रिय मामले हैं।

उन्होंने कहा कि एक आशंका की गई कि यूपी में पांच मई तक एक लाख मामले आएंगे। आज आठ मई है और कोरोना के 26,000 मामले ही आए हैं। दूसरी आशंका की गई कि पंचायत चुनाव के बाद राज्य में मामले बढ़ेंगे। 29 अप्रैल को पंचायत चुनाव खत्म हुआ और 30 अप्रैल से अब तक कोविड मामलों में लगातार कमी आई है।

सीएम योगी का कहना है कि प्रदेश और केंद्र के आपसी तालमेल की वजह से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। प्रयास है कि इस महामारी पर जल्द से जल्द पूरी तरह से काबू पाया जाए।

Tags

Next Story