मुरादाबाद : TMU में कोरोना संक्रमित हेड कांस्टेबल ने छठी मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, अब तक तीन ने किया सुसाइड

उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद में पाकबड़ा में स्थित टीएमयू में शनिवार की देर रात को कोविड सेंटर की छठी मंजिल से कूदकर एक हेड कांस्टेबल ने आत्महत्या कर ली। इसके बाद हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सुरक्षा के लिहाज से टीएमयू में पुलिस तैनात की गई है।
दो दिन पहले ही हेड कांस्टेबल को कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद उसे टीएमयू के कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। जिले के एसपी ऑफिस में ड्यूटी पर तैनात पर एसएसपी समेत कई सिपाही भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिसमें ये हेड कांस्टेबल भी पॉजिटिव आया था।
टीएमयू में 15 दिन के अंदर कूदकर तीसरी मौत
टीएमयू में 15 दिन के अंदर संक्रमित द्वारा कोविड सेंटर की बिल्डिंग से कूदकर अब तक ये तीसरी मौत है। 19 अगस्त को जिले की बिलारी तहसील के एक गांव निवासी कविता ने कूदकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं, करीब 10 दिन पहले प्रथमा बैंक के वरिष्ठ प्रबंधक ने राजेश कुमार ने भी कोविड सेंटर की बिल्डिंग की पांचवीं मंजिल से कूदकर जान दे दी थी। टीएमयू में कोरोना संक्रमितों के कूदकर आत्महत्या करने के बावजूद कार्रवाई न होना जिला प्रशासन की बड़ी लापरवाही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS