प्रयागराज में कोरोना संक्रमित मरीज की अंत फटने से हुई मौत

प्रयागराज में कोरोना संक्रमित मरीज की अंत फटने से हुई मौत
X
एनआरएन अस्पताल के कोविड वॉर्ड में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बहरिया निवासी 25 साल का युवक को कोरोना वायरस से संक्रमण था।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की मौत का एक अजब मामला सामने आया है। शहर के एसआरएन अस्पताल में कोविड-19 शंकर में एक व्यक्ति की मौत आंत फटने की वजह से हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यक्ति की आंतों में संक्रमण था। जिस कारण आंत फट गई और व्यक्ति की मौत हो गई। मरने वाले युवक की उम्र 25 साल बताई जा रही है।

बता दें कि एनआरएन अस्पताल के कोविड वॉर्ड में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोग की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो चुकी है। डॉक्टरों के मुताबिक, बहरिया निवासी 25 साल का युवक को कोरोना वायरस से संक्रमण था। जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। युवक की आंतों में संक्रमण था, जिससे उसकी आंतें फट गईं और सेप्टीसीमिया की वजह से उसकी मौत हो गयी।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते गुरुवार को एक ही दिन में 293 संदिग्ध लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी। कोरोना संक्रमितों की यह बढ़ती संख्या चौंकाने वाली है, लेकिन राहत की बात यह है कि कोरोना को मात देकर संक्रमण मुक्त होने वालों की संख्या भी इसी अनुपात में बढ़ रही है।

Tags

Next Story