कानपुर जेल में नहीं हो रहा कोरोना गाइडलाइंस का पालन!, संक्रमित बंदियों की संख्या 12 से बढ़कर 282, जानिये क्या वजह बताई

उत्तर प्रदेश के कानपुर जेल (Kanpur Jail) में कोरोना संक्रमित कैदियों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। कुछ दिन पहले जहां 12 कैदी कोरोना संक्रमित मिले थे, वहीं अब इस महामारी से पीड़ित कुल कैदियों की संख्या 282 हो गई है। कैदियों के कोरोना पॉजीटिव होने से यहां पर तैनात स्टाफ और उनके परिजन भी खासे चिंतित हैं। वहीं प्रशासन में भी हड़कंप जैसी स्थिति है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कानपुर जेल के 12 कैदी कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद महामारी से बचाव के सख्त उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए थे। इसके तहत बंदियों को छोटे समूह में बांटकर रखने की योजना बनाई गई थी। चूंकि जेल में वर्तमान में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं, लिहाजा तय मापदंडों का पालन करने में खासी कठिनाई आ रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कानपुर जेल में कुल 1245 बंदियों को ही रखने की क्षमता है, लेकिन वर्तमान में यहां पर 2868 बंदी हैं। इनमें से 168 बंदी ही ऐसे हैं, जिन्हें सजा हो चुकी है। बंदियों के लगातार कोरोना महामारी की चपेट में आने के बाद कोरोना गाइडलाइंस का और सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कोरोना संदिग्ध बंदियों की कोविड टेस्टिंग भी कराई जाएगी।
बता दें कि देश के अन्य हिस्सों की तरह यूपी में भी कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है। सीएम योगी के सख्त निर्देशों के बावजूद ज्यादातर लोग अभी भी मास्क तक लगाने को तैयार नहीं हैं। ऐसे में योगी सरकार जल्द ही कोई सख्त कदम उठा सकती है। हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन लगाने की बात को योगी सरकार ने खारिज कर दिया है, लेकिन लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ चलाए जा रहे चालान अभियान में तेजी लाई जा सकती है। कोरोना गाइडलाइंस का पालन न करने वालों पर 500 रुपये का चालान किया जा रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS