UP Corona Update : सीतापुर और सुलतानपुर में कोविड संक्रमण बढ़ा, सीएम योगी ने दिए विशेष टीमें भेजने के निर्देश, जानिये तमाम अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के खिलाफ मजबूती से लड़ी जा रही जंग के बीच सीतापुर और सुलतानपुर में कोविड मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी दर्ज हुई है। ऐसे में सीएम योगी ने दोनों जिलों में आज ही विशेष टीमों को रवाना करने के निर्देश दिए हैं, जोकि संक्रमण बढ़ने के कारणों की गहन पड़ताल करेगी। यही नहीं, सीएम योगी ने महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में कहा कि सीतापुर और सुलतानपुर में कोविड संक्रमित मरीज अन्य जिलों की तुलना में अधिक हैं। दोनों जिलों में विशेष टीमों को भेजकर इसके कारणों की गहन पड़ताल कराई जाए। उन्होंने संक्रमित पाए गए लोगों की कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग कराने के भी निर्देश दिए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में एग्रेसिव ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। विगत दिवस 42 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 31 जनपदों में इकाई अंक में मरीज मिले हैं। केवल जनपद सीतापुर और लखनऊ में ही दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कोरोना मरीजों के उपचार की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित रहनी चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 6.08 करोड़ से अधिक टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बाद भी एग्रेसिव ट्रेसिंग और टेस्टिंग जारी रखी जाए। गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण सुविधाजनक ढंग से हो, इस संबंध में आवश्यक व्यवस्था की जाए। जिलों में संचालित 'महिला स्पेशल वैक्सीनेशन बूथ' के बारे में भी लोगों की जागरूक किया जाए। गर्भवती महिलाओं अथवा उनके परिजनों से संपर्क कर उनका टीकाकरण कराया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि विगत दिवस लोकार्पित मोबाइल एप 'उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य केंद्र' को और अधिक जनोपयोगी बनाया जाए। कोरोना महामारी के दौरान लोगों की स्वास्थ्य और चिकित्सा संबंधी जरूरतों की पूर्ति कतई प्रभावित न हो। बच्चों के नियमित टीकाकरण, गोल्डन कार्ड बनने की प्रक्रिया आदि हेतु वैकल्पिक व्यवस्था की जानी चाहिए। विशेष परिस्थितियों में जिन्हें एंबुलेंस या दवा की जरूरत है, उन्हें सब कुछ मुहैया कराया जाए।
डायलिसिस के मरीजों के इलाज में न हो देरी
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि कैंसर की समस्या से ग्रस्त अथवा डायलिसिस के मरीजों के इलाज में कतई देरी नहीं होनी चाहिए। आशा वर्कर्स के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर, इनसे संवाद स्थापित किया जाए। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर करने की आवश्यकता है। इस संबंध में विशेष हेल्पलाइन नंबर 14567 जारी किया गया है। हेल्पलाइन के बारे में जागरूकता प्रसार करते हुए इसे और अधिक उपयोगी बनाने के प्रयास किए जाएं।
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने के प्रयासों के क्रम में सीएचसी और पीएचसी स्तर पर 'हेल्थ एटीएम' की स्थापना कराई जाए। कई औद्योगिक समूहों ने 'हेल्थ एटीएम' उपलब्ध कराने की इच्छा जताई है। ऐसे लोगों से संपर्क कर सहयोग प्राप्त किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS