UP Corona Update: यूपी में तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में मिले 236 नए मरीज, सीएम योगी ने दिए जरूरी दिशा-निर्देश

देश के कई राज्यों के साथ ही उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में भी कोरोना (Corona) के मरीजों की संख्या बढ़ रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 236 नए मरीज (New Covid Patient) मिले हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज लखनऊ (Lucknow) में टीम-9 की बैठक (Team 9 Meeting) लेकर कोरोना प्रबंधन (Corona Management) की समीक्षा की। उन्होंने मौजूदा हालात की जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इसमें सीएम योगी को अवगत कराया गया कि पिछले 24 घंटे के दौरान 96 हजार से अधिक टेस्ट किए गए और 236 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 152 लोग उपचारित होकर कोरोना मुक्त भी हुए। अधिकारियों ने बताया कि कोरोना की रफ्तार बढ़ी है, लेकिन अन्य राज्यों की तुलना में उत्तर प्रदेश में पॉजीटिव रेट न्यूनतम स्तर पर है। सीएम योगी को बताया गया कि जीनोम सिक्वेंसिंग के हालिया नतीजे बताते हैं कि प्रदेश में ओमिक्रोन वैरिएंट का ही संक्रमण है। यह स्थिति घबराने की नहीं, लेकिन सतर्क और सचेत रहने की है। अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में कुल एक्टिव केस की संख्या 1,087 है।
सीएम योगी ने फीडबैक लेने के बाद कहा कि कोविड टीकाकरण अभियान की प्रगति संतोषप्रद है, लेकिन पात्र लोगों को टीके की दूसरी खुराक समय से दी जाए। उन्होंने अपेक्षा जताई कि 18+ आयु के लोगों को बूस्टर डोज देने के कार्य में भी तेजी लाई जाए। बूस्टर डोज की महत्ता और बूस्टर टीकाकरण केंद्रों के बारे में आमजन को जागरूक किया जाए। सीएम योगी ने कहा कि 33 करोड़ 21 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण के साथ ही 18+ आयु की पूरी आबादी को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि 94% से अधिक वयस्क लोगों को दोनों खुराक मिल चुकी है। 15-17 आयुवर्ग के 98.50% किशोरों व 12 से 14 आयु वर्ग के 91.44% से अधिक बच्चों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति संतोषजनक है।
उन्होंने अधिकारियों को बताया कि संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जुलाई माह से प्रदेशव्यापी अभियान शुरू हो रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता, फॉगिंग सैनिटाइजेशन के संबंध में जागरूकता बढ़ाए जाने की जरूरत है। अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए सभी जरूरी तैयारियां कर ली जाएं। जगरूकता प्रसार के प्रयासों में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS