UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 120 नए मरीज मिले, लखनऊ और प्रयागराज में सर्वाधिक दस नए केस मिले, जानिये मौतों का आंकड़ा

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के खिलाफ जंग कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद भी कमजोर नहीं पड़ी है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित सिर्फ 120 नए मरीज सामने आए हैं। प्रदेश के 38 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी नया केस नहीं मिला है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लखनऊ और प्रयागराज से सर्वाधिक दस-दस नए केस सामने आए हैं। वहीं मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे में महज तीन लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए जान गंवाई है। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 0.05 प्रतिशत रह गया है। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 2181 है। वहीं रिकवरी रेट की बात की जाए तो यह आंकड़ा 98.5 फीसद दर्ज किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में सोमवार से जिम और खेल के मैदान खोल दिए गए हैं। जिम संचालकों को निर्देश जारी किए गए हैं कि 50 प्रतिशत क्षमता के साथ ही जिम का संचालन किया जाए। जिम संचालकों को अपने यहां सैनेटाइजर, मास्क समेत तमाम सावधानियों का पालन करना होगा। कोविड नियमों का उल्लंघन करने वाले जिम संचालकों पर कार्रवाई होगी।
प्रदेश में सिनेमा हाल को खोलने की भी इजाजत दे दी गई है, लेकिन इसके 20 जुलाई तक शुरू होने की उम्मीद है। इसके अलावा खेल के मैदानों पर भी लंबे अर्से के बाद खिलाड़ी अभ्यास करते नजर आए। प्रयागराज के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के उप क्रीड़ाधिकारी ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से खिलाड़ियों को दिक्कत हुई, उनका प्रदर्शन खराब हुआ है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS