मिर्जापुर में कोरोना का टीका लगवाने वाले युवक की मौत, परिवार ने लगाए ये आरोप

मिर्जापुर में कोरोना का टीका लगवाने वाले युवक की मौत, परिवार ने लगाए ये आरोप
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर के बहुती गांव के रहने वाले 38 साल के लालमणि ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में 15 मार्च को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था। आज जिला अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत के बाद हड़कंप मच गया है। युवक ने दो दिन पहले ही कोरोना का टीका लगवाया था। परिजनों का आरोप है कि उसकी मौत कोरोना के टीके की वजह से हुई है। मामला सामने आने के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिर्जापुर के बहुती गांव के रहने वाले 38 साल के लालमणि ने स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में 15 मार्च को कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाया था। परिजनों का आरोप है कि टीका लगने के दूसरे दिन उसके शरीर में ऐंठन होने लगी। आज तबीयत ज्यादा खराब हुई। परिजन उसे लेकर तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिजनों का आरोप है कि लालमणि पूरी तरह से ठीक थे और उन्हें पहले भी कोई बीमारी नहीं थी। परिजनों ने मौत की वजह कोरोना टीका को बताया। परिजनों के इन आरोपों के बाद जिला स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ डॉक्टर पीडी गुप्ता ने बताया कि लालमणि ने दो दिन पहले कोरोना टीका लगवाया था, यह बात ठीक मिली है। कोरोना का टीका अन्य लोगों को भी लगाया गया, लेकिन सभी स्वस्थ हैं। टीका लगवाने के दो दिन बाद लालमणि की मौत हुई है, इसकी जांच कराई जा रही है।

Tags

Next Story