यूपी में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए मिलेगी विशेष सुविधा, जानें सीएम योगी के ताजा निर्देश

उत्तर प्रदेश में कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर। प्रदेश की योगी सरकार ने शनिवार का दिन सिर्फ दूसरी डोज लगवाने वालों के लिए आरक्षित करने का निर्णय लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में कोरोना महामारी के साथ ही टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अभियान के ताजा हालातों की भी समीक्षा की।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में अब प्रत्येक शनिवार को सभी टीकाकरण केंद्रों पर उन्हीं लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, जो कि पहले एक डोज ले चुके हैं। ऑनलाइन पंजीकरण कराने वाले लोगों का वैक्सीनेशन सुबह 9 बजे से 11 बजे तक होगा, जबकि इसके बाद पहले आओ-पहले पाओ की तर्ज पर दूसरी डोज लगाई जाएगी।
सप्ताह के बाकी दिनों में पहली या दूसरी डोज, कोई भी डोज लगवाई जा सकती है। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि प्रदेश में अब तक कुल 5.5 करोड़ डोज लगाई जा चुकी हैं। इनमें 86.16 लाख लोग ऐसे हैं, जिन्होंने दोनों डोज लगवाई है।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। #COVID19 pic.twitter.com/9zFy8xjqlB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 11, 2021
संक्रमण लगातार पड़ रहा कमजोर
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। मंगलवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के महज 20 नए केस सामने आए थे, जबकि एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में मंगलवार तक कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 545 दर्ज हुई। सीएम योगी आदित्यनाथ ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोरोना के कम होते मामलों के बावजूद टेस्टिंग और वैक्सीनेशन की रफ्तार कम नहीं होनी चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS