शामली में टीका लगवाने के बाद ब्लाक मैनेजर को आए चक्कर, हायर सेंटर किया गया रेफर

यूपी के शामली जिले में कोरोना का टीका लगवाने के बाद ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर की तबीयत बिगड़ गई है। बताया जा रहा है कि टीका लगवाने के बाद अचानक उन्हें चक्कर आने लगे। दिक्कत को देखते हुए उन्हें तुरंत भर्ती कराया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. विजय राणा का कहना है कि मुबस्सिर ब्लड प्रेशर के मरीज हैं। उन्होंने सुबह ब्लड प्रेशर की दवा ली थी। उनका ब्लड प्रेशर कभी कम हो रहा है तो कभी बढ़ रहा है।
आपको बताते चलें कि ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मुबस्सिर ने आज सुबह शामली की सीएचसी कुड़ाना में टीका लगवाया था। टीका लगवाने के कुछ ही देर बाद उन्हें चक्कर आने लगे। इससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। लेकिन जांच करने के बाद पता चला कि ब्लड प्रेशर बढ़ने पर उन्हें चक्कर आए है। अब मुबस्सिर को हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।
वहीं डीएम जसजीत कौर का कहना है कि जिले में टीकाकरण को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई है। जिन लोगों को टीका लगा है किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। तीनों केंद्रों पर टीकाकरण सही हुआ। सीएसची कुड़ाना में एक बीपीएम को ब्लड प्रेशर की समस्या हुई। उसे पहले से ब्लड प्रेशर की दिक्कत है। 10-15 मिनट बाद वह पूरी तरह ठीक हो गया।
उधर, मुजफ्फरनगर जिले में चरथावल सीएचसी पर टीका लगवाने के बाद पहली तीन स्टाफ की महिलाओं ने कहा कोई दिक्कत नहीं हुई और यह सबको लगवाना चाहिए। इस बात को वह अपने सेंटरों के माध्यम से ग्रामीणों को संदेश भी देंगी। स्वास्थ्यकर्मी कमलेश ने भी बताया कि टीकाकरण के बाद वह पूरी तरह स्वस्थ है। कोई परेशानी नहीं हुई। उन्होंने सभी से टीकाकरण कराने का आह्वान किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS