यूपी में कोरोना संक्रमित 14803 नए मरीज मिले, सीएम योगी बोले- 15 से 17 साल के बच्चों को 22 जनवरी तक लगाया जाए टीका

यूपी में कोरोना संक्रमित 14803 नए मरीज मिले, सीएम योगी बोले- 15 से 17 साल के बच्चों को 22 जनवरी तक लगाया जाए टीका
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ एक ओर जहां चुनावी व्यस्तता में हैं, वहीं कोरोना के हालात की भी लगातार समीक्षा कर रहे हैं। उन्होंने कोविड को नियंत्रित करने के लिए आज भी अहम दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

उत्तर प्रदेश (UP) में कोरोना संक्रमित (Corona Infection) मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 14 हजार 803 नए मरीज (Covid New Patient) मिले हैं, वहीं राहत की बात यह है कि 20 हजार 191 लोग कोविड से ठीक होकर स्वस्थ भी हुए हैं। हालांकि सीएम योगी आदित्यानाथ (CM Yogi Adityanath) चुनावी व्यस्तता के साथ कोरोना के हालात पर भी नजर बनाए हैं। सीएम योगी कोरोना की समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम 9 को निर्देश दिए हैं कि वर्तमान में कोविड के हालात के मद्देनजर, प्रत्येक जिले में कम से कम एक बड़े अस्पताल को कोविड हॉस्पिटल की तरह आरक्षित किया जाए। अन्य अस्पतालों में गैर-कोविड रोगियों की देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ओपीडी सेवाएं कोविड प्रोटोकॉल के साथ जारी रहनी चाहिए। सीएम योगी ने निर्देश दिए कि राज्य में सभी बच्चों (15-17 वर्ष की उम्र) को 22 जनवरी तक कोविड टीका लगाना सुनिश्चित किया जाए। सभी पात्र लोगों (18 वर्ष से ऊपर) को पहली खुराक के साथ 25 जनवरी तक टीका लगाना भी सुनिश्चत किया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य में 94.54% लोगों (18 से ऊपर) को पहली खुराक और 60% से अधिक को दूसरी खुराक मिली है।

उधर, उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड संक्रमित लोगों में से 12 लोगों की मृत्यु दर्ज़ की गई। 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 13,93,77,643 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लग चुकी है। इनमें से 8,86,50,417 लोगों को दूसरी डोज़ लगी है। प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों में 58,97,355 को पहली डोज़ लग चुकी है।


Tags

Next Story