यूपी के हाईटेक शहर में कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले आए सामने, 1 की हुई मौत

नोएडा। दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के हाईटेक जिले गौतमबुद्ध नगर में सोमवार को (Coronavirus Cases) कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले सामने आए है। जबकि एक मरीज की मौत हो गयी। राष्ट्रीय राजधानी के बाद यूपी के गौतमबुद्ध नगर में सबसे ज्यादा केस बढ़ रहे हैं। एक के बाद एक हर दिन कोरोना संक्रमण के हर दिन मामले बढ़ रहे हैं। जिसके चलते जिले में (Night Curfew) नाइट कफ्र्यू लगाया गया है। वहीं (cm yogi adityanath) सीएम योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन लगाने से साफ इनकार कर दिया है।
जिला निगरानी अधिकारी डॉक्टर सुनील दोहरे ने बताया कि सोमवार सुबह एक मरीज की सेक्टर-39 स्थित कोविड-19 अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 227 नए मामले सामने आए हैं। दोहरे ने बताया कि फिलहाल जिले में 1300 से ज्यादा मरीजों का उपचार चल रहा है। जिला निगरानी अधिकारी ने बताया कि अब तक जनपद में 26 हजार से अधिक मरीज ठीक हो चुके हैं। जबकि कुल 27,732 मरीज सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण की वजह से 94 लोगों की मौत हो चुकी है। लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने की वजह से कई सोसायटी को सिल कर दिया गया है। वहीं जिले में स्थित सोसायटियों में लगातार कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। जिसके चलते कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए डीएम से लेकर पुलिस अधिकारी काम कर रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS