यूपी में दोबारा बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण! सुलतानपुर में एक ही परिवार के 20 सदस्य कोविड पॉजीटिव, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

यूपी में दोबारा बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण! सुलतानपुर में एक ही परिवार के 20 सदस्य कोविड पॉजीटिव, सीएम योगी ने लिया संज्ञान
X
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 125 नए मरीज सामने आए हैं। पूर्व में यह आंकड़ा 100 से 125 के बीच सीमित था।

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण के नए मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है। सुलतानपुर में तो एक ही परिवार के 20 लोग इस महामारी की चपेट में आ गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 की बैठक में मामले का संज्ञान लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री कार्यालय के मुताबिक सुलतानपुर में जिस परिवार के 20 सदस्यों को कोरोना संक्रमित पाया गया है, वो सब हाल ही में महाराष्ट्र से लौटे थे। सीएम योगी ने सभी संक्रमित मरीजों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश जारी किए हैं। इसके अलावा संबंधित ब्लॉक में ट्रेसिंग और टेस्टिंग भी तेज करने को कहा गया है। सीएम योगी ने कहा है कि संबंधित जिले में विशेष सतर्कता बरतने की आवश्कयता है।

125 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 125 नए मरीज सामने आए हैं। पूर्व में यह आंकड़ा 100 से 125 के बीच सीमित था। हालांकि इस दौरान 134 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं। प्रदेश सरकार के मुताबिक 30 अप्रैल के बाद से एक्टिव केस में लगातार गिरावट दर्ज हो रही है। वर्तमान में 1,594 एक्टिव केस रह गए हैं।

रिकवरी दर भी बेहतर

प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर और बेहतर होकर 98.6% हो गई है। अब तक 16.83 लाख से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। योगी सरकार का दावा है कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर की स्थिति नियंत्रण में है। बीते 24 घंटे 2.40 लाख कोविड सैंपल की जांच की गई। पॉजिटिविटी दर 0.04% रही है। प्रदेश में अब तक 6,06,17,000 से अधिक टेस्ट हो चुके हैं, यह संख्या देश में सर्वाधिक है।

29 जिलों में एक भी नया केस नहीं आया

योगी सरकार के मुताबिक बीते 24 घंटे में 29 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 45 राज्यों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। केवल एक ही जनपद ऐसा रहा, जहां दहाई अंक में कोविड संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई। संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग जारी है।

Tags

Next Story