UP Corona Update : कोरोना संक्रमित 1514 नए मरीज सामने आए, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28694

UP Corona Update : कोरोना संक्रमित 1514 नए मरीज सामने आए, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 28694
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कमजोर पड़ती जा रही है। सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार हालात पर नजर बनाए हैं। जानिये तमाम अपडेट्स...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का कहर कम होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 1514 नए मरीज सामने आए हैं, लेकिन 4839 लोग ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए। प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या 28694 रह गई है। वहीं मौतों की बात करें तो बीते 24 घंटे के दौरान 115 लोग इस महामारी से लड़ते हुए जान गंवा बैठे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज सुबह टीम-9 के साथ समीक्षा बैठक ली। उन्होंने प्रदेश में कोरोना के घटते केसों पर संतोष जाहिर किया। साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़नी चाहिए।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में रिकवरी रेट 97.1% हो गई है। अब तक 1,51,73,873 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है। 35,05,447 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ भी दी जा चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 1,86,79,320 डोज़ लगाई जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में पिछले 25 दिनों में कोविड के सक्रिय मामलों की संख्या को 93% कम किया है। कुल सक्रिय मामले 3,10,000 से घटकर 28,694 रह गए हैं।

Tags

Next Story