UP Corona Update : 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 174 नए मरीज मिले, सीएम योगी बोले- डेल्टा प्लस वैरिएंट ज्यादा खतरनाक

UP Corona Update : 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 174 नए मरीज मिले, सीएम योगी बोले- डेल्टा प्लस वैरिएंट ज्यादा खतरनाक
X
सीएम योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 की बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा बढ़ाई जाए।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बेहतर रणनीति के चलते जहां कोरोना की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बरकरार है, वहीं तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों पर भी युद्धस्तर पर काम चल रहा है। यही नहीं, डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर भी सीएम योगी की खास नजर है। उन्होंने आज लखनऊ में कोविड-19 की बैठक के दौरान इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक के दौरान कहा कि प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर भले ही कमजोर पड़ी है, लेकिन डेल्टा प्लस वैरिएंट का खतरा है। देश के अनेक राज्यों में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट 'डेल्टा+' से संक्रमित मरीज पाए जा रहे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार इस बार का वैरिएंट पहले की अपेक्षा कहीं अधिक खतरनाक है। ऐसे में हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोरोना वायरस के गहन अध्ययन-परीक्षण के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा बढ़ाई जाए। विशेषज्ञों के परामर्श के अनुरूप बिना देर किए सभी जरूरी कदम उठाए जाएं। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। उन्होंने कहा कि विगत दिनों IGIB नई दिल्ली में कराए गए 550 सैंपल परीक्षण के दौरान किसी में भी कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है।

प्रदेश की स्थिति में लगातार सुधार

सीएम योगी ने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिहाज से प्रदेश की स्थिति प्रतिदिन बेहतर होती जा रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 174 नए केस सामने आए हैं और 254 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक 03 करोड़ 10 लाख से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी हैं। 44 लाख से अधिक लोगों ने टीके की दोनों डोज प्राप्त कर ली हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण कमजोर पड़ने के बावजूद प्रदेश में कोविड टेस्ट की संख्या घटाई नहीं गई है। बीते 24 घंटों में 2,37,783 कोविड-19 टेस्ट किए गए हैं। उन्होंने टीम-9 को निर्देश दिया कि कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए। साथ ही लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वैक्सीन कराने के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया।

Tags

Next Story