UP Corona Update : कोरोना संक्रमित 173 नए मरीज मिले, केजीएमयू में डेल्टा प्लस वैरिएंट के लिए जीनोम सिक्वेंसिंग शुरू, जानिये तमाम अपडेट्स

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के सिर्फ 173 नए मरीज सामने आए, जबकि 328 लोग महामारी पर जीत हासिल कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। हालांकि इस दौरान 40 लोगों की इस महामारी से लड़ते हुए जान भी चली गई।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटों में 2.66 लाख से अधिक टेस्ट किए गए हैं। 21 जिलों में संक्रमण का कोई मामला नहीं आया, जबकि 52 जिलों में मिले नए केस की संख्या इकाई अंकों में है। संक्रमण दर 0.1% से भी कम के स्तर पर आ चुकी है, जबकि रिकवरी दर 98.5% है। वर्तमान में एक्टिव केस घटकर 3,197 रह गए हैं। प्रदेश में अब तक 5.68 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट हो चुके हैं।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने डेल्टा प्लस वैरिएंट की गहन पड़ताल के लिए प्रदेश में जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत आज से लखनऊ के केजीएमयू में 100 सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग का कार्य प्रारंभ हो रहा है। सीएम योगी ने कहा कि इसके नतीजे डेल्टा प्लस वैरिएंट की आशंका के दृष्टिगत बचाव के लिए जरूरी प्रयास करने में उपयोगी साबित होंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS