UP Corona Update : यूपी में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6019 पर पहुंची, पॉजीटिविटी रेट अब तक के निचले पायदान पर

UP Corona Update : यूपी में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 6019 पर पहुंची, पॉजीटिविटी रेट अब तक के निचले पायदान पर
X
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार कोरोना की दूसरी लहर पर काबू पाने के साथ ही आने वाली संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए भी व्यापक तैयारियां कर रही है। ताजा हालात इस रिपोर्ट में पढ़िये...

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के खिलाफ लड़ी जा रही जंग अब जीत के करीब पहुंच चुकी है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या छह हजार के पास पहुंच गई है, वहीं पॉजीटिविटी रेट में भी रिकॉर्ड गिरावट आई है। हालांकि बीते 24 घंटे के दौरान इस महामारी से लड़ते हुए 69 लोगों की मृत्यु भी दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 6,019 रह गई है। प्रदेश का रिकवरी दर 98.4% है। पिछले 24 घंटे में 2,90,234 सैंपल की जांच की गई है। अगर पॉजीटिविटी रेट की बात की जाए तो यह 0.1% के निचले स्तर पर है।

प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह काबू पाने के लिए एक ओर जहां कोरोना जांच में तेजी लाई गई है, वहीं वैक्सीनेशन का दायरा भी लगातार बढ़ाया जा रहा है। ग्रामीण आबादी का तेजी से टीकाकरण करने के लिए आज से ट्रायल के तौर पर विशेष महाभियान शुरू किया गया है।

प्रदेश में अब तक कुल मिलाकर 5,44,36,119 टेस्ट किए जा चुके हैं। 2,02,92,946 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इनमें से 39,10,074 लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी डोज भी लग चुकी है। 18-44 आयु वर्ग के लोगों को 50,81,583 डोज दी जा चुकी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में मेडिकल ऑक्सीजन की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता है। विगत 24 घंटों में प्रदेश में 302 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई है। अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों तथा रीफिलर्स के पास भी पर्याप्त बैकअप के साथ ऑक्सीजन उपलब्ध है। प्रदेश में एक वक्त जहां कोरोना संक्रमित रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या 38 हजार तक पहुंच गई थी, वहीं वर्तमान में यह आंकड़ा 300 तक सीमित होकर रह गया है।

Tags

Next Story