UP Corona Update : 7,336 नए मरीज मिले, 19676 लोगों ने कोरोना को हराया, एक्टिव केस अब सवा लाख से कम

UP Corona Update : 7,336 नए मरीज मिले, 19676 लोगों ने कोरोना को हराया, एक्टिव केस अब सवा लाख से कम
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 7,336 नए मरीज सामने आए। प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या अब सवा लाख से भी नीचे हो गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोन संक्रमित नए मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 7,336 नए मरीज ही सामने आए। हालांकि इस दौरान 282 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए जान भी गंवा दी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नए मरीज सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की कुल संख्या 1,23,579 हो गई है। कोरोना की दूसरी लहर प्रदेश में किस तेजी से दम तोड़ रही है, इसका अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि बीती 30 अप्रैल को 24 घंटे के दौरान मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 38 हजार थी, जबकि कुल 3.10 लाख एक्टिव मरीज थे।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का कहना है कि अब तक कुल 15,02,918 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 91.4% है। 23 जनपदों में 18-44 आयु वर्ग का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। अब तक कुल मिलाकर 1,21,67,184 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी गई है और 32,94,726 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई जा चुकी है।


Tags

Next Story