कोरोना से जंग की हकीकत जानने के लिए अलीगढ़, मथुरा के बाद आगरा पहुंचे सीएम योगी, लोगों ने 'बेखौफ' बताया जमीनी सच

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने की प्रतिबद्धता के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ कोविड प्रभावित जिलों का दौरा कर जमीनी हकीकत भी जानने में जुटे हैं। आज अलीगढ़ और मथुरा का दौरा करने के बाद सीएम योगी मथुरा पहुंचे। यहां भी उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान, कोविड मरीजों के रिकॉर्ड, आइसोलेशन की स्थिति, प्रभावित परिवारों की मदद के लिए की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
सीएम योगी ने कोरोना प्रभावित परिवारों से भी बातचीत की। उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे जमीनी हकीकत जानने के लिए आए हैं और किसी को भी बिना घबराए पूरी बात बतानी है। सीएम ने मीडिया से भी बातचीत की और प्रदेश के साथ संबंधित जिलों में भी कोरोना प्रबंधन को लेकर उठाए जा रहे कदमों की जानकारी दी।
'इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर' का किया निरीक्षण
सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगरा पहुंचकर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड अस्पताल का निरीक्षण कर यहां कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि हमारे लिए हर जान को बचाना जरूरी है। ऐसे में किसी भी स्तर पर छोटी सी भी लापरवाही नहीं होनी चाहिए। आगरा में उन्होंने कोविड मरीजों के परिजनों से भी बातचीत की।
उत्तर प्रदेश: आगरा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड मरीजों के परिवारजनों से मुलाकात की। #COVID19 pic.twitter.com/r8zbqZRfBy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021
मथुरा में किया जिला अस्पताल का दौरा
इससे पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जिला अस्पताल पहुंचकर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि कोविड की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की आपूर्ति की मांग बढ़ गई। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आभारी हैं, जिनके मार्गदर्शन में भारतीय रेल और वायुसेना ने सहयोग किया और आज हम 1030 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की आपूर्ति प्रतिदिन करने में सक्षम हुए हैं।
उत्तर प्रदेश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में जिला अस्पताल पहुंचकर इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण किया। pic.twitter.com/K4qE97sq7v
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2021
उन्होंने कहा कि प्रदेश में 377 नए ऑक्सीजन प्लांट लगाने को सहमति दी गई है, अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाई गई है। लेवल-1 के 1,60,000 बेड हैं, लेवल-2 और लेवल-3 के 80,000 बेड प्रदेश में मौजूद हैं। हर कोविड पॉजिटिव मरीज को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है।
अलीगढ़ में भी जानी जमीनी हकीकत
सीएम योगी इससे पहले अलीगढ़ भी पहुंचे। जिला कलेक्ट्रेट पहुंचने के बाद यहां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया। इसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सभागार में बैठक करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं एएमयू में शिक्षकों की हो रही मौत की सच्चाई जानने आया हूं। एएमयू में 16 में से 10 मौतें कोरोना से हुई हैं।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में सीएम योगी ने बताया कि अलीगढ़ मंडल में एक्टिव केस घट रहे। मंडल में 161 वेंटिलेटर उपलब्ध हैं। ऑक्सीजन की सप्लाई लगातार भेजी जा रही है। उन्होंने बताया कि 14 ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने जा रहे हैं। तीन सक्रिय भी हो गए हैं।
एएमयू में प्रोफेसरों की मौत पर कुलपति ने बताया कि 10 प्रोफेसरों की मौत मेडिकल, दो की मौत दिल्ली और चार प्रोफेसरों की मौत अन्य जगहों पर हुई है। सीएम ने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या लगातार कम हो रही है। कोरोना संक्रमण के रोजाना सामने आने वाले नए मरीजों की संख्या को भी कम हुई है, जिससे उम्मीद है कि प्रदेश जल्द इस महामारी से मुक्त हो जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS