नोएडा और गाजियाबाद में टूट रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 85 नए मरीज मिले, बच्चों की संख्या ज्यादा

नोएडा और गाजियाबाद में टूट रहा कोरोना का कहर, बीते 24 घंटे में 85 नए मरीज मिले, बच्चों की संख्या ज्यादा
X
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार निगरानी बनाए हैं। वे लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। तमाम दिशा-निर्देशों के बाद नोएडा और गाजियाबाद में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। पढ़िये पूरी रिपोर्ट...

दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में शामिल उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के नोएडा (Noida) और गाजियाबाद (Ghaziabad) में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे के दौरान नोएडा में 65 नए कोरोना संक्रमित (Corona Infected) मरीज मिले हैं तो वहीं गाजियाबाद में यह संख्या 20 दर्ज हुई है। चिंताजनक पहलु यह है कि कोविड (Covid 19) संक्रमण का ज्यादा असर बच्चों पर भी पड़ रहा है। ऐसे में विशेषकर अभिभावकों को ज्यादा सतर्क रहना होगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतमबद्ध नगर के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 65 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें 18 साल से कम उम्र के 19 स्टूडेंट्स शामिल हैं। कोरोना पर नियंत्रण पाने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं।

उधर, कोरोना का प्रकोप जिन स्कूलों पर पड़ा है, उनमें छुट्टी कर दी गई है। केवल स्टूडेंटस ही नहीं, बल्कि टीचर्स भी इस महामारी की चपेट में आ चुके हैं। गाजियाबाद की बात करें तो यहां भी कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं। यहां कोरोना के कुल एक्टिव केस की संख्या 129 हो चुकी है। नोएडा की तरह यहां भी गाजियाबाद के कई स्कूल बंद किए जा चुके हैं।

सीएम योगी कर रहे लगातार समीक्षा

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना के बढ़ते मामलों पर लगातार निगरानी बनाए हैं। वे लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। सीएम योगी पहले ही नोएडा और गाजियाबाद को अलर्ट पर रखने के निर्देश जारी कर चुके हैं। साथ ही अधिकारियों को भी निर्देश दिया है कि कोरोना नियंत्रण के लिए सभी प्रभावी कदम उठाए जाएं और किसी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने नोएडा और गाजियाबाद के अलावा उन जिलों में भी कोविड प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के आदेश दिए थे। इसके बावजूद नोएडा गाजियाबाद में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। अभी तक इस महामारी से किसी की भी मृत्यु नहीं हुई है, लेकिन बच्चों पर ज्यादा मार पड़ने की वजह से लोगों को ज्यादा सतर्क रहना होगा।

Tags

Next Story