Corona In UP Rural Area : 28742 गांवों में मिला कोरोना संक्रमण, मौतों को लेकर चौंकाने वाला दावा

Corona In UP Rural Area : 28742 गांवों में मिला कोरोना संक्रमण, मौतों को लेकर चौंकाने वाला दावा
X
उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गांवों में कोरोना संक्रमित या लक्षण वाले मरीजों का पता लगाने के लिए पांच मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की कमजोर पड़ती लहर के बीच 28742 गांव इस महामारी की चपेट में पाए गए हैं। कई गांवों में मौतों का जो आंकड़ा सामने आ रहा है, वो वास्तव में चिंताए बढ़ाने वाला है, लेकिन योगी सरकार ने स्पष्ट किया है कि वर्तमान में होने वाली सभी मौतों का कारण कोरोना संक्रमण नहीं है। प्रदेश के 68 फीसदी गांव अभी भी कोरोना संक्रमण से मुक्त हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से गांवों में कोरोना संक्रमित या लक्षण वाले मरीजों का पता लगाने के लिए पांच मई से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश के सभी गांवों के सभी घरों तक पहुंचने के लिए 141,610 टीमें और 21,242 सुपरवाइजर तैनात किए। प्रदेश के कुल 97 हजार राजस्व गांवों में से यह टीमें अब तक 79512 राजस्व गांवों में पहुंच चुकी हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक इनमें से 28742 गांवों में कोरोना संक्रमण मिला है। 68 फीसद गांव अभी संक्रमण से बचे हैं। ऐसे में ग्राम निगरानी समितियों को और ज्यादा सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

बागपत के लूम्ब गांव में 37 मौंतें

बागपत के छपरौली क्षेत्र के लूम्ब गांव में एक महीने के भीतर कोरोना संक्रमण से 37 लोगों की मौत की सूचना पर जिला प्रशासन ने टीम को सर्वे के लिए मौके पर भेजा है। छपरौली सीएचसी अधीक्षक का कहना है कि इससे पहले भी एक टीम को लूम्ब गांव में भेजा गया था। उन्होंने कहा कि लूम्ब में 18 अप्रैल से 15 मई के बीच 37 लोगों की मौत का दावा किया गया है। हालांकि यह मानना गलत है कि सभी की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है।

उन्होंने कहा कि जिन ग्रामीणों की मौत हुई, पहले से ही 70 से ऊपर थे। उनमें से कुछ को हृदय रोग था, कुछ को मधुमेह था। उनमें से कुछ अन्य बीमारियों से जूझ रहे थे। इनमें से कुछ की बुखार से मौत हो गई, हमने आज सर्वे किया, टीम भेजी गई। घर-घर जाकर ग्राम प्रधान से भी मिले हैं।

Tags

Next Story