UP Corona Update : सीएम योगी ने कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न लेने वालों की सूची बनाने के दिए निर्देश, कहा- प्रत्येक घर में हो जांच

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Govt) की ओर से कोविड प्रबंधन की दिशा में किए गए प्रयास लगातार सार्थक साबित हो रहे हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमण (Corona Infection ) के महज 19 नए मरीज मिले हैं। 27 जिले ऐसे हैं, जहां एक भी कोविड एक्टिव केस (Covid Active Case) नहीं है। सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज टीम-9 (Team 9) की बैठक में कोरोना प्रबंधन (Corona Management) पर तो संतोष जताया, तो वहीं अभी तक कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) की एक भी डोज न लगवाने वाले लोगों की लिस्ट तैयार करने के भी निर्देश दे डाले।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यानाथ ने कहा कि स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर बुखार से पीड़ित और कोविड के लक्षण वाले लोगों की पहचान करें। 45 वर्ष से अधिक आयु के जिन लोगों ने अब तक कोविड वैक्सीन की एक भी डोज न ली हो, उनकी सूची बनाएं। उन्हें वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
इससे पूर्व बैठक में शामिल अधिकारियों ने सीएम योगी को बताया कि 24 घंटे में 2,08,106 सैंपल की टेस्टिंग में 64 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं मिला है। शेष में मात्र 19 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं। प्रदेश में कुल एक्टिव केस की संख्या 250 है। टेस्टिंग और टीकाकरण में उत्तर प्रदेश देश में शीर्ष स्थान पर है। केवल अगस्त माह में 2.47 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
सीएम योगी को अवगत कराया गया कि बीते 24 घंटे में 15,64,168 लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई है। प्रदेश में अब तक 7.25 करोड़ से अधिक कोविड-19 टेस्ट संपन्न हो चुके हैं। इसी प्रकार, 31 अगस्त तक 7.31 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी हैं। प्रदेश में 6.14 करोड़ से अधिक नागरिकों ने टीके की सिंगल डोज प्राप्त कर ली है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS