UP Corona Update : 24 घंटे में 357 लोगों ने गंवाई जान, 31165 नए मरीज मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से जहां कोरोना संक्रमित 31165 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं इस महामारी से 357 लोगों की जान चली गई है। अस्पतालों से लेकर श्मशानघाट और कब्रिस्तानों तक हर जगह चीख-पुकार सुनाई दे रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में कुल 3004 नए कोरोना संक्रमित मिले। इस दौरान 38 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई। मेरठ में 1732, गौतमबुद्धनगर में 1703, गाजियाबाद में 1373, कानपुर नगर में 1206, सहारनपुर में 1069 नए मरीज मिले हैं।
प्रदेश सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग में राजधानी लखनऊ में सबसे ज्यादा संसाधन लगाए हैं, लेकिन बावजूद इसके यहां अभी तक नए मरीज मिलने का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा। लखनऊ के बैकुंठ धाम में चिताओं को जलाने के लिए जगह कम पड़ रही है। राजधानी समेत कई जिलों में तो श्मशानघाट पर नोटिस चस्पा कर दिए गए हैं कि एक दिन के भीतर अस्थियां लेकर चले जाएं ताकि अन्य शवों का अंतिम संस्कार किया जा सके।
कोरोना कर्फ्य कई जगह बेअसर
शहरी क्षेत्रों में जहां कोरोना कर्फ्य का सख्ती से पालन दिखाई दे रहा है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं। ग्राम पंचायत चुनाव के नतीजे आने के बाद विजयी जुलूस निकालने पर पाबंदी थी, लेकिन ज्यादातर जगह पर इन आदेशों का उल्लंघन किया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS