UP Corona Update : डब्ल्यूएचओ ने किया कमेंट तो सीएम योगी के साथ राजनाथ सिंह भी उतरे मैदान में, जानिये क्यों पड़ी जरूरत

उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) पर काबू पाने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मैदान में उतर गए हैं। उन्होंने आज लखनऊ में कोविड अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उधर, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी कोरोना महामारी के खिलाफ योगी सरकार की ओर से उठाए जा रहे प्रयासों की सराहना की है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लखनऊ पहुंचकर डीआरडीओ (DRDO) की ओर से बनाए गए अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल (Atal Bihari Vajpayee Covid Hospital) का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ ही शहर में एचएएल (HAL) की ओर से स्थापित कोविड डेडिकेटेड अस्पताल पहुंचकर यहां उपलब्ध कराई गई सुविधाओं का भी जायजा लिया। इस कोविड अस्पताल में 255 बेड और 25 वेंटिलेटर की सुविधा दी गई है।
उत्तर प्रदेश: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में DRDO द्वारा बनाए गए अटल बिहारी वाजपेयी कोविड अस्पताल का दौरा किया। #COVID19 pic.twitter.com/yAyJLOeB6M
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021
इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के साझा प्रयासों से कोरोना महामारी पर प्रभावी तरीके से नियंत्रण पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस महामारी पर जल्द से जल्द पूरी तरह काबू पाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना संक्रमण को नियंत्रित करने में जितनी तत्परता दिखाई है, उसकी जितनी सराहना की जाए, उतनी कम है।
रक्षा मंत्रालय की हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड(HAL) और उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से यहां 255 बेड का कोविड अस्पताल बनकर तैयार हुआ है। उत्तर प्रदेश सरकार ने UP में #COVID19 से संबंधित मामलों का नियंत्रण करने में जितनी तत्परता दिखाई है उसकी जितनी सराहना की जाए कम है:रक्षा मंत्री https://t.co/JzNxzakNZm pic.twitter.com/NqUAvqac5C
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 11, 2021
डब्ल्यूएचओ ने योगी सरकार के प्रयासों को सराहा
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना महामारी पर काबू पाने के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर योगी सरकार की सराहना की है। डब्ल्यूएचओ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि भारत के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में घर-घर जाकर कोविड के लक्षण वाले लोगों को होम आइसोलेट किया जा रहा है। साथ ही उन्हें दवाएं भी दी जा रही है।
डब्ल्यूएचओ ने आगे कहा, 'उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश के सभी गांवों के सभी घरों तक पहुंचने के लिए 141,610 टीमें और 21,242 सुपरवाइजर तैनात किए हैं। लोगों को वैक्सीनेशन कराने के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। डब्ल्यूएचओ कोविड-19 ट्रेसिंग एक्टीविटी को सपोर्ट करता है।
In #India's 🇮🇳 most populous state Uttar Pradesh, the state gov. has initiated house-to-house active case finding of #COVID19 in rural areas to contain transmission by testing people with symptoms for rapid isolation, disease management & contact tracing
— World Health Organization (WHO) (@WHO) May 10, 2021
👉https://t.co/pbDi98UByQ pic.twitter.com/7H2yXcU0if
जानिये कैसे हैं हालात
उत्तर प्रदेश में पिछले 10 दिन में कोविड-19 के सक्रिय मामले 85,000 कम हुए हैं। 30 अप्रैल को सर्वाधिक सक्रिय मामले 3,10,000 थे और वर्तमान में 2,25,000 सक्रिय मामले हैं। प्रदेश में मई से पहले जहां रोजाना मिलने वाले संक्रमित मरीजों की संख्या 35 हजार से ऊपर थी, वहीं इसके बाद इसमें लगातार कमी आती गई। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 21,331 नए मामले सामने आए हैं, जबकि डिस्चार्ज होने वालों की संख्या 29,709 है। 24 घंटे में कोविड से 278 लोगों की मृत्यु हुई है। प्रदेश में कल 2,14,977 टेस्ट किए गए थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS