UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 208 नए मरीज मिले, 55 लोगों ने गंवाई जान, जानिये कौन से जिले सर्वाधिक प्रभावित

UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 208 नए मरीज मिले, 55 लोगों ने गंवाई जान, जानिये कौन से जिले सर्वाधिक प्रभावित
X
उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान 2,69,472 सैंपल टेस्ट किए गए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 0.1% दर्ज की गई है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की लहर कमजोर पड़ने के साथ ही रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में गिरावट आती जा रही है। बीते 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के 208 नए मामले सामने आए हैं, जो कि दूसरी लहर में अब तक सबसे कम मिले मरीजों के लिहाज से रिकॉर्ड है। प्रदेश में अभी 3666 सक्रिय मरीज हैं। हालांकि इस दौरान 55 लोग ऐसे भी रहे, जिन्होंने इस महामारी से लड़ते हुए जान गंवा दी।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल के मुताबिक कल 2,69,472 सैंपल टेस्ट किए गए। इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 0.1% रह गई है। कोरोना की अभी तक के पूरे समय की पॉजिटिविटी रेट 3.04% है। वहीं कोविड रिकवरी रेट 98.5 फीसद हो गई है। अब तक 2.71 करोड़ वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है।

लखनऊ और प्रयागराज में मिले सबसे ज्यादा केस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बुधवार को लखनऊ और प्रयागराज में सर्वाधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिले। लखनऊ में जहां बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज सामने आए, वहीं प्रयागराज में यह संख्या 13 दर्ज की गई। इस दौरान दोनों जिलों में 15-15 लोगों की संक्रमण से जान भी चली गई। हालांकि इस दौरान 302 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज भी हुए हैं।

Tags

Next Story