UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 229 नए मरीज सामने आए, 49 जिलों में 10 से नीचे रही संख्या

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए, जबकि इस दौरान 308 लोग इस महामारी को मात देकर अस्पतालों से डिस्चार्ज भी हुए। सीएम योगी ने जहां कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर संतोष जताया है, वहीं कोविड के नए वैरिएंट 'डेल्टा प्लस' को लेकर विशेष सावधानी बरतने के निर्देश भी जारी किए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक में निर्देश दिए कि कोरोना के नए वैरिएंट 'डेल्टा प्लस' को लेकर विशेष सावधानी बरती जाए। उन्होंने कहा कि देश के कई राज्यों में कोविड के नए वैरिएंट 'डेल्टा प्लस' संक्रमण के मरीज सामने आए हैं। इसे देखते हुए हमें विशेष सतर्कता बरतनी होगी। सीएम ने कहा कि राज्य स्तरीय स्वास्थ्य विशेषज्ञ परामर्शदाता समिति से संवाद करते हुए आवश्यक रणनीति तय की जाए।
उत्तर प्रदेश: लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक की। pic.twitter.com/bmso30acj9
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 24, 2021
सीएम योगी ने निर्देश दिए कि उत्तर प्रदेश की सीमा से लगे राज्यों में 'डेल्टा प्लस' वैरिएंट की पुष्टि को देखते हुए निकटस्थ जिलों से सैम्पल लेकर जीनोम सिक्वेंसिंग कराई जाए। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू लखनऊ में आवश्यक सुविधाएं यथाशीघ्र मुहैया कराई जाएं। कोविड की संभावित थर्ड वेव को देखते हुए सभी जरूरी प्रयास यथाशीघ्र पूरे किए जाएं।
सीएम योगी ने प्रदेश में आने वाली कोरोना की तीसरी संभावित लहर से निपटने की तैयारियों पर भी आवश्यक दिशानिर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि PICU/NICU की स्थापना की प्रक्रिया तेज हो। बाइपैप मशीन, मोबाइल एक्स-रे मशीन सहित सभी जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए।
कोरोना के मरीजों की संख्या मे गिरावट
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते 24 घंटों में 229 नए केस सामने आए हैं, जबकि 308 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं। वर्तमान में प्रदेश में कुल 3,552 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। प्रदेश में रिकवरी दर 98.5 फीसदी हो गई है।
अब तक 5.62 करोड़ से अधिक कोविड टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों के दौरान 20 जिलों में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला है, जबकि 49 जिलों में इकाई की संख्या में संक्रमित पाए गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS