UP Corona Update : यूपी में आज 4800 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी कमी

UP Corona Update : यूपी में आज 4800 नए मरीज मिले, एक्टिव मरीजों की संख्या में भारी कमी
X
प्रदेश सरकार का दावा है कि यूपी में रोजाना मिलने वाले नए मरीजों की संख्या में 84.2 फीसदी कमी दर्ज की गई है। वहीं रिकवरी रेट भी लगभग 93 फीसदी से ऊपर पहुंच गया है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण पाने के लिए लॉकडाउन को 31 मई तक बढ़ा देने के योगी सरकार के फैसले के बाद राहत देने वाली खबर सामने आई है। दावों पर यकीन करें तो आज प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित महज 4800 नए मरीज सामने आए हैं। इतना ही नहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है। प्रदेश सरकार का दावा है कि कोरोना संक्रमण पर पूरी तरह से नियंत्रण पाने के लिए आगामी सप्ताह बेहद ही महत्वपूर्ण साबित होने वाला है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल के मुताबिक आज उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमित 4800 नए मरीज मिले हैं। कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों की संख्या 84,800 हो गई है, जो कि 20 दिन पहले अपने पीक से करीब 2,26,000 कम है।

अब 31 मई तक लॉकडाउन

उत्तर प्रदेश में कोरोना लॉकडाउन को 31 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है। यह छठी बार है, जबकि लॉकडाउन को आगे बढ़ा दिया गया है। नई गाइडलाइन के मुताबिक आपातकालीन सेवाओं को छोड़कर शेष सभी प्रकार की गतिविधियों पर पाबंदी रहेगी। लोगों को अस्‍पताल, राशन और मेडिकल स्‍टोर की सुविधा मिलती रहेगी।

Tags

Next Story