UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 1165 नए मरीज मिले, 101 लोगों ने गंवाई जान, जानिये दिनभर की अपडेट्स

UP Corona Update : यूपी में कोरोना संक्रमित 1165 नए मरीज मिले, 101 लोगों ने गंवाई जान, जानिये दिनभर की अपडेट्स
X
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,446 लोग कोरोना से जीत हासिल कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 17,928 है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में गिरावट आने का सिलसिला जारी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से कोरोना संक्रमित 1165 नए मरीज सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना महामारी से लड़ते हुए 101 लोगों की जान चली गई। प्रदेश में अब केवल चार जिले ऐसे हैं, जहां कोरोना संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 600 के पार हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में 2,446 लोग कोरोना से जीत हासिल कर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 17,928 है। इस महामारी से अब तक 16,59,209 लोग स्वस्थ होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 21252 लोग ऐसे भी हैं, जिन्होंने इस संक्रमण के चलते जान गंवा दी।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। अब तक 1,66,07,371 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ लगी है। इनमें 36,27,227 लोग ऐसे हैं, जिन्हें दूसरी डोज भी लग चुकी है। अब तक कुल मिलाकर 2,02,34,558 डोज़ दी जा चुकी है। 18-44 आयु वर्ग को 31,24,260 डोज लग चुकी हैं।

अब केवल चार जिलों में कोरोना कर्फ्यू

प्रदेश सरकार ने ऐलान किया था कि जिन जिलों में कोरोना सक्रिय मरीजों की संख्या 600 से कम होगी, उन्हें कोरोना कर्फ्यू से राहत प्रदान की जाएगी। उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से कोरोना कर्फ्यू केवल चार जिलों मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, गोरखपुर में ही रहेगा। यहां सक्रिय मामले 600 से अधिक है। कोरोना कर्फ्य में ढील वाले जिलों में सप्ताह में पांच दिन सुबह सात से शाम सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू से छूट मिलेगी। हालांकि साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी सहित अन्य सभी संबंधित नियम यहां भी लागू होंगे।

Tags

Next Story