दिल्ली में डेढ़ माह बाद आज आए सबसे कम नये कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी नीचे पहुंचा

दिल्ली में डेढ़ माह बाद आज आए सबसे कम नये कोरोना केस, पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी नीचे पहुंचा
X
शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,009 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 252 मरीजों की मौत भी हुई हैं। कोरोना वायरस के यह मामले पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम है।

कोरोना वायरस की दूसरी लहर (Coronavirus second wave) से धीरे धीरे राहत मिलना शुरू हो गई है। इसबीच पिछले डेढ़ महीने में दिल्ली में शुक्रवार को सबसे कम (Coronavirus New Cases) कोरोना संक्रमण के नये मामले सामने आये हैं। वहीं 7288 मरीज ठीक हुए तो 252 मरीजों की मौत हो गई हैं। इतना ही नहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 35683 हो गई है। इन आंकड़ों के बाद दिल्ली सरकार से लेकर यहां की जनता ने कोरोना संक्रमण से राहत की सास ली है।

दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ ही दिनों में (Corona Cases) कोरोना के मामलों में काफी कमी आई है। शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के 3,009 नये मामले सामने आये हैं। वहीं 252 मरीजों की मौत भी हुई हैं। कोरोना वायरस के यह मामले पिछले डेढ़ महीने में सबसे कम है। आज के आंकड़ों से पहले 11 अप्रैल से इतने कोरोना केस आये थे। वहीं दिल्ली में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 13,54,445 पर पहुंच गई है। वहीं मौतों का आंकड़ा 22,831 पर पहुंच गया है। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस के पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी नीचे 4.76 प्रतिशत पर पहुंच गया है। यह कोरोना पॉजिटिव रेट 4 अप्रैल के बाद पहली बार रहा है।

वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, 5 प्रतिशत से नीचे कोरोना पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है। वहीं दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5 प्रतिशत से भी कम होने पर लॉकडाउन खुलने की अटकले तेज हो गई है। हालांकि इसका फैसला सरकार शनिवार या रविवार को कर सकती है।

Tags

Next Story