नोएडा में सीएम योगी बोले- यूपी थर्ड वेव का सामना करने को भी तैयार, जानिये बच्चों को महामारी से बचाने का एक्शन प्लान

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कोरोना प्रबंधन की जमीनी हकीकत जानने के लिए लगातार प्रभावित जिलों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने आज नोएडा के इंदिरा गांधी कला केंद्र में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा किया। सीएम ने संबंधित अधिकारियों से कोरोना नियंत्रण के लिए सूचनाओं के आदान-प्रदान, कोविड मरीजों के रिकॉर्ड, आइसोलेशन की स्थिति, प्रभावित परिवारों की मदद के लिए की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही, कोरोना की थर्ड वेव को लेकर भी अधिकारियों को निर्देशित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र सरकार के साथ बेहतर तालमेल से प्रदेश में कोरोना की सेकंड वेव पर प्रभावी रूप से नियंत्रण पाया जा रहा है। अंदेशा जताया गया है कि जल्द ही लोगों को कोरोना की थर्ड वेव का सामना करना पड़ेगा। इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों और महिलाओं पर पड़ेगा। हमने कोरोना की सेकंड वेव पर नियंत्रण पाने के साथ ही थर्ड वेव से निपटने के लिए भी कार्य शुरू कर दिया है। इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी जिलों में बच्चों और महिलाओं के लिए कोविड अस्पताल बना लिए जाएं।
तीसरी वेव की आशंका व्यक्त की जा रही है, इस पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने अभी से अपनी कार्ययोजना बनानी शुरू की है। प्रशासन से हर जनपद में महिलाओं और बच्चों के लिए एक डेडिकेटेड अस्पताल तैयार करने के लिए कहा गया है:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ #COVID19 pic.twitter.com/1g66vzXpkR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2021
सीएम योगी ने गांवों में कोरोना संक्रमण के हालात पर चिंता जताई। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि गांवों में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाई जाए। साथ ही ब्लैक फंगस को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों में लगातार कमी हुई है, प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 22% तक गया था और आज ये 5% से कम है। उत्तर प्रदेश 1.5 करोड़ वैक्सीन प्रदेश के नागरिकों को उपलब्ध करा चुका है। वैक्सीन वेस्टेज 21-22% से घटकर 2-3% हुआ है: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री #COVID19 pic.twitter.com/wY3wyc4AGY
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 16, 2021
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS