UP Coronavirus Update: लॉकडाउन के बीच 37238 नए मरीज सामने आए, 199 लोगों ने तोड़ा दम, जानिये तमाम जिलों का हाल...

UP Coronavirus Update: लॉकडाउन के बीच 37238 नए मरीज सामने आए, 199 लोगों ने तोड़ा दम, जानिये तमाम जिलों का हाल...
X
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है। बीते 24 घंटे में यहां पर कोरोना संक्रमित 37238 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक एक दिन में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या के लिहाज से सर्वाधिक है।

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना की दूसरी लहर (Corona Second Wave) कहर लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित (Corona Infection) 37238 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं 199 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। अस्पतालों से लेकर श्मशानघाट और कब्रिस्तानों तक, हर जगह खौफ और आंसुओं का मंजर दिखाई दे रहा है।

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा हर दिन नया रिकॉर्ड बना रहा है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू और वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown In UP) लगाने के बावजूद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में कमी आने की बजाय बढ़ोतरी ही दर्ज की जा रही है। वर्तमान में प्रदेश में ढाई लाख से अधिक एक्टिव केस हैं।

लखनऊ पर सबसे ज्यादा मार

प्रदेश की राजधानी लखनऊ पर कोरोना की सर्वाधिक मार पड़ रही है। बीते 24 घंटे में यहां कोरोना संक्रमित 5682 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 14 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 53475 है। वहीं कानपुर दूसरे नंबर पर है। यहां पिछले 24 घंटे में 1993 नए मरीज मिले, जबकि नौ लोग जिंदगी की जंग हार गए। प्रयागराज में 1954 नए मामले मिले और 12 लोगों की मौत हो गई। इसी प्रकार वाराणसी में 1483 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि दस लोगों ने पिछले 24 घंटे के दौरान दम तोड़ दिया।

कोरोना कर्फ्यू जारी

प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की चेन को तोड़ने के लिए शुक्रवार रात आठ बजे से सोमवार सुबह सात बजे तक वीकेंड लॉकडाउन (Weekend Lockdown) लगाया गया है। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी लोगों के घरों से बाहर निकलने पर पूरी तरह से पाबंदी है। अगर कोई व्यक्ति बेवजह बाहर निकला तो उस पर कोरोना महामारी एकट के तहत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


Tags

Next Story