UP Corona Update : वीकेंड लॉकडाउन भी नहीं रोक पाया रास्ता, 24 घंटे में रिकॉर्ड 38055 मरीज मिले, 223 की मौत

उत्तर प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन के बावजूद कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने की बजाय बढ़ोतरी ही दर्ज की गई। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित 38055 नए मरीज सामने आए, वहीं 223 लोगों ने जान गंवा दी। जिस रफ्तार से कोरोना फैल रहा है, उससे छोटे शहरों और गांवों में भी खौफ व्याप्त है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रदेश में राजधानी लखनऊ में बीते 24 घंटे में 5461 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, जबकि 42 लोगों की मौत हो गई है। वाराणसी में 2786 नए मरीज, दस लोगों की मौत और कानपुर में 2040 नए मरीज, 13 लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज की बात करें तो यहां पर 15 लोगों ने इस महामारी से लड़ते हुए दम तोड़ दिया, जबकि 1468 लोग इसकी चपेट में आ गए।
हर जगह खौफ का मंजर
प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना चेन को तोड़ने के लिए वीकेंड लॉकडाउन लगाया है, जो कि शुक्रवार शाम से प्रभावी है। बावजूद इसके कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ना हालात की गंभीरता दिखाता है। राजधानी से लेकर छोटे गांवों तक हर जगह खौफ का मंजर है। सड़कों पर सन्नटा पसरा है, वहीं अस्पतालों और दवाइयों की दुकानों पर भीड़ लगी है। गंभीर रूप से संक्रमित मरीजों के परिजनों को तो इन सबके साथ ही ऑक्सीजन का बंदोबस्त करने की जद्दोजहद से भी जूझना पड़ रहा है। हर तरफ लाचारी और बेबसी ही नजर आ रही है।
23231 लोग ठीक भी हुए
उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमित 23,231 लोग ठीक हुए हैं। नए मामले सामने आने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 2,88,144 हो गई है। अब तक इस महामारी से 10959 लोगों की मौत हो चुकी है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 2,25,960 सैंपल्स की जांच की गई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS