बाराबंकी में प्रेम विवाह की इजाजत मिलने के बाद भी ट्रेन के आगे कूद गया प्रेमी जोड़ा, मौके पर ही मौत, पुलिस बोली- वजह तलाश कर रहेंगे

बाराबंकी में प्रेम विवाह की इजाजत मिलने के बाद भी ट्रेन के आगे कूद गया प्रेमी जोड़ा, मौके पर ही मौत, पुलिस बोली- वजह तलाश कर रहेंगे
X
आलापुर के पास सफीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर प्रेमी जोड़े ने एक-दूसरे को गले लगाया और इसके बाद लखनऊ से बनारस जा रही 03010 डाउन एक्सप्रेस के आगे कूद गए। घटनास्थल से मिले मोबाइल से उनकी शिनाख्त हो सकी। पुलिस ने जांच शुरू की तो कई चौंकाने वाले पहलु सामने आए। हालांकि आत्महत्या की वजह साफ होना अभी बाकी है।

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रेम विवाह की इजाजत मिलने के बाद भी प्रेमी जोड़े ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। शादी के महज 12 दिन पहले दोनों के इस तरह जान देने से उनके परिजनों के साथ ही पुलिस भी सकते में है। कोई समझ नहीं पा रहा कि आखिरकार ऐसा क्या हुआ, जिसके चलते उन्होंने अपने दांपत्य जीवन की शुरुआत करने की बजाय जान देना मुनासिब समझा। बहरहाल, पुलिस का कहना है कि इस आत्महत्या के पीछे की वजह हर हाल में तलाशी जाएगी। अगर कोई इसके लिए जिम्मेदार मिलता है तो उस पर सख्त कार्रवाई भी होगी।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आलापुर के पास सफीपुर रेलवे क्रॉसिंग पर लखनऊ से बनारस जा रही 03010 डाउन एक्सप्रेस के आगे एक प्रेमी जोड़ा कूद गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मिले मोबाइल फोन से युवक और युवती की पहचान 20 वर्षीय ज्योति और 24 वर्षीय सूरज गौतम के रूप में हुई।

पुलिस को जांच में पता चला कि दोनों गांधीनगर में एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। दोनों आपस में प्यार करते थे और 12 दिन बाद उनकी शादी होनी थी। ज्योति के मां-बाप नहीं है और वो अपने भाई के साथ रहती थी। उसके चाचा राम सिंह ने बताया कि उन्होंने ज्योति को फोन किया तो उसने बताया था कि वो बस स्टॉप पर है और कुछ ही समय में घर आ जाएगी। उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा कि आखिर ज्योति और सूरज ने यह कदम क्यों उठाया।

उधर, सूरज के परिजनों से पुलिस को पता चला कि वो बिना कुछ बताए घर से निकला था। ज्योति और सूरज की शादी से उन्हें भी कोई ऐतराज नहीं था। सूरज को देखकर उन्हें नहीं लगा कि वो किसी तरह की परेशानी में है। परिजनों ने माना कि शुरू में वो शादी के खिलाफ थे, लेकिन बाद में उन्होंने इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया था।

बाराबंकी के अपर पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अवधेश सिंह का कहना है कि दोनों ने यह कदम क्यों उठाया, इसकी वजह जानने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। परिवार के साथ ही दोनों के पड़ोसियों, दोस्तों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ होगी ताकि पता चल सके कि आखिर ऐसा करने के पीछे की वजह क्या रही। अगर जांच में कोई भी दोषी मिलता है तो उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

Tags

Next Story