इंग्लैंड से लौटे दंपति बच्चे समेत कोरोना पॉजिटिव मिले, मेरठ सीएमओ ने उठाया अब यह कदम

इंग्लैंड से लौटे दंपति बच्चे समेत कोरोना पॉजिटिव मिले, मेरठ सीएमओ ने उठाया अब यह कदम
X
इंग्लैंड से आए पति-पत्नी व उनका बच्चा कोरोना पॉजिटिव मिला है। सीएमओ मेरठ की जानकारी के अनुसार, इनको ट्रेस कर लिया गया है।

इंग्लैंड से भारत वापस आए पति-पत्नी और उनका बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद यूपी के स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप है। मामले के संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) मेरठ डॉ अखिलेश मोहन ने बताया कि इंग्लैंड से आए पति-पत्नी व उनका बच्चा कोरोना संक्रमित मिला है। इनको ट्रेस कर लिया गया है और इनको क्वारंटीन में रखा जायेगा। सीएमओ ने बताया कि ये एसिम्टोमैटिक हैं और इनका स्वास्थ्य स्थिर है।

कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन के खतरे के बीच मेरठ के टीपीनगर क्षेत्र में लंदन से आए एक परिवार के 3 लोगों में कोरोना संक्रमण होने से स्वास्थ्य विभाग चिंतित है। ब्रिटेन से भारत वापसी करने वाले इस तीन सदस्यीय परिवार में एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित है। इनके घर पहुंचने के बाद युवक के मां-बाप व भाभी की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई हैं। पड़ोस में रहने वाले परिवार के भी 9 लोग भी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग को शक है कि यह स्ट्रेन-2 का वायरस भी हो सकता है। इस मामले की रिपोर्ट मिलने के बाद मेरठ के साथ-साथ लखनऊ में भी हलचल तेज है।

जानकारी के अनुसार, टीपीनगर क्षेत्र में लल्लापुरा, शंकर विहार का एक परिवार 14 दिसंबर को इंग्लैंड से मेरठ आया था। इस परिवार में यहीं रहने वाली एक महिला में वायरस के लक्षण मिले, जिसकी एंटीजन जांच कोरोना पाजिटिव पाई गई। इसके बाद लंदन से आए दंपति व दोनों बच्चों के साथ ही परिवार के अन्य सभी लोगों व पड़ोस में ही रहने वाले एक परिवार का आरटीपीसीआर टेस्ट कराया गया। शुक्रवार शाम को जारी रिपोर्ट में पहले लंदन से आए परिवार को निगेटिव बताकर सूचना लखनऊ भेज दी गई। रात आठ बजे के बाद पता चला कि लंदन से आए परिवार में 3 लोगों के साथ ही पिता व भाभी की रिपोर्ट भी पाजिटिव है। मां को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पास ही रहने वाले एक परिवार के नौ सदस्य भी संक्रमित मिले हैं। इसकी सूचना भी लखनऊ भेज दी गई है।

मेरठ में ऐसा मामला सामने आने पर स्वास्थ विभाग अलर्ट हो गया। यहां संत बिहार टीपीनगर में ब्रिटेन से लौटे लोगों के घर के पास को कोरोना संक्रमित क्षेत्र घोषित करने के साथ वहां पर बैरिकेडिंग की गई है। जगह-जगह पर लोगों को अलर्ट करने के लिए पोस्टर्स भी लगवाए गए हैं।

Tags

Next Story