वेस्ट यूपी के कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को मिली उम्र कैद की सजा, 11 गुर्गो को लेकर जज ने सुनाया यह फैसला

वेस्ट यूपी में तेजी से अपना दबदबा बनाकर कुख्यात बने गैंगस्टर बने Sunder Bhari सुंदर भाटी को पहली बार उम्र कैद की सजा सुनाई गई है। उसे यह सजा सोमवार को गौतमबुद्ध नगर के जिला एंव सत्र न्यायालय में सुनाई गई। अदालत ने सुंदर भाटी को उम्र कैद life imporsment के साथ ही उसके 11 अन्य गुर्गों को भी सजा सुनाई है। उन्हें यह सजा Harendra Nagar हरेंद्र नागर के हत्या कांड में सुनाई गई है।
पहली बार इस कुख्यात को दिया गया दोषी करार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपराध में काफी नाम कमा चुके सुंदर भाटी को पहली बार केस में दोषी करार दिया गया है। अदालत ने 25 मार्च को ही इस मामले में आरोपी सुंदर समेत उसके 12 साथियों को दोषी करार दिया था। इस मामले में सजा सोमवार को सुनाई गई। आरोपी सुंदर ने आज से 6 साल पूर्व 2015 में मूलरूप से दनकौर के दादूपुर निवासी हरेंद्र नागर की नियाना गांव में गोलियों से भून कर हत्या कर दी थी।
शादी समारोह से लौटते वक्त की थी हत्या
आरोपी सुंदर भाटी ने हरेंद्र प्रधान की हत्या अपने साथियों संग एक शादी समारोह से लौटते समय की थी। हरेंद्र नागर दादूदुपर गांव का प्रधान था। उसकी हत्या के दौरान गोली लगने से उसकी सुरक्षा में तैनात सरकारी गनर की भी मौत हो गई थी। जबकि जवाबी गोलीबारी में एक बदमाश भी मारा गया था। उस समय Sp Leader Harendra Nagarहरेंद्र नागर समाजवादी पार्टी में थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS