UP Corona Update : यूपी में संक्रमण कम होने पर भी नहीं घटेगी कोरोना टेस्ट की संख्या, जानिये 24 घंटे में कितने नए मरीज आए सामने

UP Corona Update : यूपी में संक्रमण कम होने पर भी नहीं घटेगी कोरोना टेस्ट की संख्या, जानिये 24 घंटे में कितने नए मरीज आए सामने
X
प्रदेश की योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बावजूद टेस्ट की संख्या घटाई नहीं जाएगी।

उत्तर प्रदेश कोरोना की दूसरी लहर पर पूरी तरह से काबू पाने की राह पर तेजी से अग्रसर है। बीते 24 घंटे में प्रदेश भर से महज कोरोना संक्रमित 255 नए मरीज ही सामने आए हैं। प्रदेश में अब एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार के लगभग रह गई है। खास बात है कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद भी प्रदेश में टेस्ट की संख्या न घटाने का निर्णय लिया गया है।

उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज टीम-9 के अधिकारियों के साथ कोविड के ताजा हालातों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण पहले से और ज्यादा कमजोर हुआ है। अब पॉजीटिविटी रेट महज 0.1 फीसद रह गया है, जबकि रिकवरी रेट 98.5 फीसद दर्ज हुआ है। जून माह में अधिकतम 0.2 फीसद पॉजिटिविटी दर रही है, जो कि दर्शाता है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण नियंत्रित हुआ है।

उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 44 हजार 275 कोविड टेस्ट किए गए। इसी दौरान 255 नए मामले सामने आए, जबकि 397 मरीज ठीक होकर अस्पतालों से डिस्चार्ज हुए। उन्होंने बताया कि प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या साढ़े तीन हजार से कम रह गई है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कम होते मामलों के बावजूद कोविड प्रबंधन की दिशा में गंभीरता से कार्य जारी रहना चाहिए।

टेस्ट की संख्या नहीं घटाई जाएगी

प्रदेश की योगी सरकार ने निर्णय लिया है कि कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के बावजूद टेस्ट की संख्या घटाई नहीं जाएगी। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि रोजाना लगाई जाने वाली कोरोना वैक्सीनेशन की डोज की संख्या एक जुलाई से बढ़ाई जाए। उन्होंने बताया कि अभी तक कुल 2.63 करोड वैक्सीन की डोज़ दी जा चुकी है।

Tags

Next Story