यूपी को डराने लगा कोरोना : 24 घंटे में 12787 लोग चपेट में आए, 49 ने तोड़ा दम

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस को प्रकोप बढ़ता जा रहा है। चीन के वुहान शहर से आई यह महामारी प्रदेश में रोजाना नए रिकॉर्ड बना रही है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में 12787 नए मरीज मिले हैं, जो अब तक एक दिन में मिले मरीजों के लिहाज से सर्वाधिक आंकड़ा है। वहीं इस दौरान 49 लोगों की इस महामारी से लड़ते हुए जान भी चली गई है। बेकाबू हालात का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर और नर्सोँ समेत अन्य कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में कोरोना का कहर सबसे ज्यादा बरपा है। लखनऊ में बीते 24 घंटे में कोरोना पॉजीटिव 4059 नए मरीज मिले हैं, जबकि 23 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में 16990 एक्टिव केस हैं, जो कि चिंता बढ़ाने वाला आंकड़ा है। प्रयागराज की बात करें तो यहां 1460 नए मरीज मिले हैं, जबकि दो मौत होने की सूचना है। प्रयागराज में 6902 एक्टिव केस हैं।
इसी प्रकार वाराणसी में 983 और कानपुर में 706 नए मरीज मिले हैं। कानपुर में छह लोगों की मौत कोरोना के चलते पिछले 24 घंटे के दौरान हो चुकी है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की बात करें तो महज 2207 लोग ही इस महामारी को मात दे पाए हैं।
Uttar Pradesh reports 12,787 new #COVID19 cases, 48 deaths and 2,207 recoveries in the last 24 hours; case tally at 6,76,739 pic.twitter.com/VGo29y3CYj
— ANI UP (@ANINewsUP) April 10, 2021
गोरखपुर में कभी भी नाइट कर्फ्यू संभव
गोरखपुर में भी कोरोना के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान यहां पर 422 नए मरीज मिले हैं। सीएम योगी ने आज गोरखपुर मंडल के अधिकारियों की बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि हालात के मद्देनजर नाइट कर्फ्यू का निर्णय लिया जाए। अन्य जिलों की बात करें तो मेरठ में 236, झांसी में 235 और गौतमबुद्धनगर में 221 नए मामले मिले हैं। बलिया में पिछले 24 घंटे के दौरान 188 लोग इस बीमारी की चपेट में आ चुके हैं, जबकि मुजफ्फरनगर में 161, गाजियाबाद में 159 नए केस मिले हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS