Covid 19 UP Updates : महाराष्ट्र और केरल से आए लोगों को ढूंढ रही योगी सरकार, ये है वजह

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार महाराष्ट्र और केरल से आए लोगों की निगरानी रखेगी। इसके लिए बाकायदा रेलवे, परिवहन और उड्डयन विभाग से इन दोनों राज्यों से आने वाले यात्रियों की सूची मंगाई गई है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यूपी सरकार ने यह कदम इन दोनों राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर लिया गया है। यूपी में केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों के लिए अब क्वारंटाइन अनिवार्य कर दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को लगातार दूसरे दिन कोरोना संक्रमित 131 नए मरीज मिले। बीती 15 फरवरी को प्रदेश में अब तक के सबसे कम 58 मरीज मिले थे। अब दोबारा से कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से योगी सरकार चिंतित है। प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में रहे, इसके लिए योगी सरकार ने महाराष्ट्र और केरल से आने वाले लोगों के लिए क्वारंटाइन अनिवार्य किया है। दरअसल, इन दोनों ही राज्यों में कोरोना के मामले बेहद तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में योगी सरकार ने तय किया है कि दोनों राज्यों से आने वाले लोगों का कोरोना टेस्ट प्रदेश में प्रवेश करने के साथ ही हो जाए। रिपोर्ट नेगेटिव आने पर 7 दिन और पॉजीटिव रिपोर्ट आने पर 14 दिन क्वारंटाइन रखा जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि केरल और महाराष्ट्र से आने वाले लोगों का हवाई अड्डों पर एंटीजन टेस्ट होगा और अगर उनमें कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। रेलवे और बस स्टेशन पर भी इन दोनों राज्यों से आ रहे लोगों की कोरोना जांच की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
सूची मंगाने की तैयारी
केरल और महाराष्ट्र से पहले आए लोगों की भी कोरोना जांच कराई जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग रेलवे और परिवहन विभाग से ऐसे लोगों की लिस्ट मंगा रहा है, जो कि महाराष्ट्र या केरल से आए हैं। बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के 2,182 एक्टिव केस हैं। अब तक कोरोना वायरस से 8,723 मौतें हो चुकी हैं। प्रदेश में कुल मामले 6.03 लाख आए, जिनमें से 5.92 लाख मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कोरोना का रिकवरी रेट 98.19 प्रतिशत है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS