इंसानियत शर्मसार ! यूपी के बलरामपुर में कोरोना संक्रमित बुजुर्ग का शव नदी में फेंका, अपने ही निकले बेदर्द...देखिये वीडियो

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां कोरोना संक्रमित व्यक्ति के शव को अंतिम संस्कार करने की बजाय नदी में फेंक दिया गया। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने प्राथमिक जांच के बाद उन आरोपियों को ढूंढ निकाला, जो कि शव को नदी में फेंकते दिखाई दिए हैं। आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
#7yearsofmodi
— 🔑सान 🏹 🚜 (@dwivedi_rajnish) May 30, 2021
यूपी के बलरामपुर जिले में एक व्यक्ति के शव को पुल से नदी में फेंके जाने का वीडियो सामने आया है. शव एक व्यक्ति का था, जिसने 28 मई को कोविड के कारण दम तोड़ दिया था।
Video by @Benarasiyaa pic.twitter.com/xQKbIoBHLe
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बलरामपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित राप्ती नदी के सिसई घाट पुल से नदी में कोरोना संक्रमित वृद्ध का शव फेंक दिया गया। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो कि तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। वीडियो में एक व्यक्ति पीपीई किट पहने नजर आ रहा है। ऐसे में पुलिस ने कोरोना संक्रमण से हुई मौतों के मामलों को खंगालना शुरू किया।
जांच में पता चला कि जिस व्यक्ति का शव फेंका गया है, उसकी कोरोना संक्रमण से 28 मई की रात को एल-2 अस्पताल संयुक्त जिला अस्पताल बलरामपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई थी। परिजन 29 मई को शव लेने आए थे। शव वाहन के स्टाफ को परिजनों ने यह कहते हुए राप्ती नदी के सिसई घाट पर ले जाने के लिए कहा कि वे शव का अंतिम संस्कार वहीं करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार शव वाहन के कर्मचारियों ने बताए गए स्थान पर शव को उतारकर परिजनों को पीपीई किट दे दी। आरोप है कि स्वास्थ्यकर्मियों के जाने के बाद परिजनों ने खुद ही शव का अंतिम संस्कार करने की बजाए राप्ती नदी में फेंक दिया। इस दौरान किसी ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बना लिया, जिसके वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। संबंधित पुलिस का कहना है कि मामले में मृतक के भतीजे संजय कुमार सहित दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। कार्रवाई चल रही है।
A viral video of a body of a COVID patient being thrown into river in Balrampur has emerged
— ANI UP (@ANINewsUP) May 30, 2021
"Patient passed away on May28. As per COVID protocol, body was handed over to patient's relatives. As per preliminary probe,the relatives threw the body in the river. Case filed,"CMO says pic.twitter.com/2RaDKkry6G
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS