गोकशी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल

गोकशी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पेड़ से बांधकर पीटा, सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल
X
उत्तर प्रदेश में ग्रामीणों ने गोकशी शक के आधार पर दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल पुलिस दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर गोकशी का मामला सामने आया है। पीलीभीत जिले में गोकशी के शक में ग्रामीणों ने दो युवकों को पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। यह घटना जिले के पूरनपुर थाना के ब्रह्मबाबा मंदिर के पास की है।

ग्रामीणों का कहना है कि दोनों युवक गौ हत्या के मद्देनजर गाय को पीटते हुए ले जा रहा था। इस कारण इसे पेड़ से बांध दिया। हालांकि घटना के दौरान गांव के ही किसी युवक ने पूरी वीडियो तैयार कर ली। इसके बाद इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

वीडियो के माध्यम से पुलिस को इस घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर घटनास्थल पहुंची। जहां दोनों बंधक युवकों को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़वाया। फिलहाल पुलिस दोनों को मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया। साथ ही दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया।

एसपी पीलीभीत जय प्रकाश ने बताया कि दोनों युवकों से पूछताछ कर मामले की जांच की जाएगी। दोषी पाने पर दोनों युवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। इन दोनों युवकों के खिलाफ पहले से ही गाैवध अधिनियम मे मुकदमा दर्ज है।

बताया जा रहा है कि पूरनपुर थाने में मंदिर के पास ये युवक 4 गौ वंशीय पशुओं को पीटते हुए ले जा रहा था। यह देख मंदिर के बाबा ने दोनों को आवाज लगाई। बाबा के बुलाने पर दोनों युवक गाय को छोड़कर भागना शुरू कर दिया।

इसके चलते बाबा ने शोर मचाने लगा। इसके बाद ग्रामीण एकजुट होकर दोनों युवकों को पकड़ लिया और रस्सी की सहायता से पेड़ से बांध दिया। इसके बाद जमकर पिटाई कर दी।


Tags

Next Story