Cyclone Tauktae : उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान तौकाते, 33 जिलों में बारिश के बीच अलर्ट जारी

Cyclone Tauktae : उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा चक्रवाती तूफान तौकाते, 33 जिलों में बारिश के बीच अलर्ट जारी
X
तौकाते तूफान की वजह से प्रदेश के 33 जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अगले कुछ घंटों में भारी बारिश होने की संभावना जताई है। बारिश को लेकर किन जिलों में अलर्ट जारी और फसलों पर इसका क्या असर होगा, इस रिपोर्ट में पढ़िये...

अरब सागर से सक्रिय होकर देश के कई राज्यों में तबाही मचा रहे तौकाते तूफान से उत्तर प्रदेश के तमाम जिलों में बारिश हो रही है। मौसम विशेषज्ञों की मानें तो राजस्थान से आगे बढ़ने के बाद यह चक्रवाती तूफान उत्तर प्रदेश से होकर गुजरेगा। इस दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। कई जिलों के लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 33 जिलों में तौकाते तूफान के चलते बारिश हो रही है। हालांकि प्रदेश में लॉकडाउन लगे होने से आमजन को ज्यादा दिक्कतें नहीं हैं, लेकिन निचले इलाकों में जलभराव होने से इमरजेंसी सेवाओं के लिए परेशानी पैदा हो सकती है। कृषि विशेषज्ञों ने इस बारिश को फसलों के लिए भी नुकसानदायक बताया है। बारिश से प्रदेश में आम, लीची और टमाटर की फसल को भी खासा नुकसान पहुंचने का अंदेशा जताया गया है।

आईएमडी वैज्ञानिक राजेंद्र कुमार जेनामनी का कहना है कि चक्रवात आज उदयपुर के पास है। चक्रवात के चलते राजस्थान हरियाणा, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होगी। चक्रवात थोड़ा कमजोर हुआ है, लेकिन उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में भारी बारिश होगी। दिल्ली में बारिश कम रहेगी।

इन जिलों के लिए अलर्ट

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक मेरठ में 20 मई को 84 एमएम, मुज़फ्फरनगर में 94 एमएम और बागपत में 90 एमएम बारिश की संभावना है। तौकाते तूफान का असर तटीय इलाकों पर ज्यादा होगा, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। सर्वाधिक असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर दिखाई देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, महोबा, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, हमीरपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, बदायूं, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बरेली में अलर्ट जारी किया गया है।

Tags

Next Story