Cyclone Tauktae In UP : शामली में छत ढहने से महिला और तीन बच्चों की मौत, वाराणसी में पांच लोग घायल

Cyclone Tauktae In UP : शामली में छत ढहने से महिला और तीन बच्चों की मौत, वाराणसी में पांच लोग घायल
X
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तौकाते तूफान की वजह से आज भी तेज बारिश हो रही है। बारिश की वजह से कई जिलों में जानमाल का नुकसान हुआ है। तौकाते तूफान से यूपी में हुए नुकसान और मौसम की तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये...

तौकाते तूफान की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने विशेषकर पश्चिम उत्तर प्रदेश में आज भी भारी बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने का भी अलर्ट जारी कर रखा है। इस बीच कु़छ जिलों से जानमाल के नुकसान की भी खबरें सामने आने लगी हैं। तौकाते से प्रदेश में हुई तबाही से जुड़े तमाम अपडेट्स जानने के लिए जुड़े रहिये।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तौकाते तूफान के बाद हो रही तेज बारिश में शामली के कलंदरशाह एरिया में एक घर की छत ढह गई। हादसे में घर के भीतर मौजूद महिला और उसके तीन बच्चों की मौत हो गई। पेशे से मजदूरी करने वाले साहिद ने बताया कि उसकी पत्नी अफसाना 14 वर्षीय बेटे सुहेल, 12 वर्षीय बेटी सानिया और 10 वर्षीय बेटी इरन के साथ कमरे में सो रही थी। वह अपने एक बेटे के साथ बाहर बरामदे में सो गया। बारिश के चलते सुबह कमरे की कच्ची छत गिर गई। धमाके की आवाज सुनकर उसकी और बेटे की आंख खुली। वो तुरंत अंदर भागे तो देखा कि पत्नी और बच्चे मलबे के नीचे दबे हैं।

पड़ोसियों की मदद से उन्होंने सभी को बाहर निकाला। इसके बाद अफसाना, सुहैल और सोनिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जबकि पड़ोसियों ने ईरन को एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। सभी को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं।

अपडेट्स

बांदा में घरो में घुसा पानी, मोबाइल टावर टूटा

बांदा में तेज बारिश होने के कारण लोगों के घरों में पानी घुस गया है। यहां के अर्तरा नगर में बीएसएनएल के एक मोबाइल टावर के टूटने की भी खबर सामने आ रही है। निचले इलाकों में कई फुट पानी जमा होने से आवाजाही में खासी परेशानियां आ रही हैं।

वाराणसी में भी हादसा

वाराणसी में भी लगातार बारिश होने से एक मकान के गिरने की सूचना सामने आ रही है। हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल बताए गए हैं, जिनमें दो की हालत बेहद नाजुक बनी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन जिलों के लिए अलर्ट

प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिलों में निचले इलाके पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं। लोगों को दैनिक जरूरतों का सामान खरीदने के लिए भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक तौकाते तूफान का असर तटीय इलाकों पर ज्यादा होगा, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चलेंगी। सर्वाधिक असर पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों पर दिखाई देगा।

रिपोर्ट के मुताबिक प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, महोबा, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, हमीरपुर, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, बदायूं, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, हापुड़ और बरेली में अलर्ट जारी किया गया है।

Tags

Next Story