Cyclone Yaas Update : यास तूफान ने शादी की खुशियां मातम में बदलीं, यूपी के सीतापुर में चार बरातियों की मौत, जानिये कहां, कैसे हालात

Cyclone Yaas Update : यास तूफान ने शादी की खुशियां मातम में बदलीं, यूपी के सीतापुर में चार बरातियों की मौत, जानिये कहां, कैसे हालात
X
कमलापुर इलाके के ग्राम हनुमानपुर में शादी समारोह के दौरान आई तेज आंधी से टैंट उखड़कर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया। करंट लगने से सात बाराती और घराती गंभीर रूप से झुलस गए। जानिये प्रदेश के किन जिलों में कब तक रहेगा यास तूफान का असर।

बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान से उत्तर प्रदेश के कई जिलों में तेज हवाओं और बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सीतापुर में शुक्रवार की रात आई तेज आंधी में शादी का पंडाल उखड़कर ऊपर से गुजर रही बिजली की हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिसके संपर्क में आने से चार बारातियों की करंट लगने से मौत हो गई। हादसे में तीन की हालत गंभीर बनी है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमलापुर इलाके के ग्राम हनुमानपुर में शादी समारोह के दौरान बाराती खाना खा रहे थे कि इसी दौरान तेज आंधी आ गई। इस पर कुछ बारातियों ने टैंट को पकड़ लिया। इसी दौरान आंधी से टैंट का एक हिस्सा उखड़कर ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से छू गया, जिससे पूरे टैंट में करंट दौड़ गया। करंट लगने से सात बाराती और घराती गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।

मृतकों में मायाराम निवासी मोचकला, राधे निवासी इसरीपुरवा, रामअवतार निवासी मानपुर और रामचंद्र निवासी कमलापुर शामिल हैं। हादसे के बाद शादी की रस्में रोक दी गईं। गांव में मातम पसरा है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। उधर, बागपत में बारिश के बाद गड्डे में बनी दलदल में फंसकर डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई। तीन परिवारों पर टूटे कहर से पूरे गांव में मातम पसरा है।

कई जिलों में हो रही बारिश

यास तूफान के चलते प्रदेश के कई जिलों में कल से बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने 30 अप्रैल तक बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। तेज आंधी के चलते कई जगह पेड़ गिर गए हैं, वहीं बिजली की सप्लाई भी ठप हो गई है।

मौसम विभाग के मुताबिक यास तूफान का प्रभाव कम होने के बावजूद दो जून तक इसका असर दिखाई देने की संभावना है। लखनऊ और आसपास के जिलों में भी हल्की बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

बता दें कि इससे पहले आए तौकाते तूफान की वजह से भी प्रदेश के कई जिलों में भारी नुकसान हुआ था। शामली में जहां छत ढहने से महिला और तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई थी, वहीं वाराणसी में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। इसके अलावा भी कई जिलों में जानमाल के नुकसान की खबरें सामने आईं थीं।

Tags

Next Story