Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फटे 3-4 सिलेंडर, झुग्गियों में लगी भीषण आग

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फटे 3-4 सिलेंडर, झुग्गियों में लगी भीषण आग
X
Ghaziabad Fire News: यूपी के गाजियाबाद में सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हो गया है। दरअसल यहां आग लगने से कई झुग्गियां जलकर राख हो गई है। पढ़िए पूरी खबर...

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कई झुग्गियों में आग लगने से हडकंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक यह आग घरेलू गैस सिलेंडर फटने से लगी है। यहां एक साथ 3-4 सिलेंडर फट गए। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते ही कई झुग्गियां धूं-धू कर जलने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है।

सिलेंडर फटने से लगी आग

मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 4 बजे के करीब वैशाली फायर स्टेशन में कनावनी इलाके के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फैरन दमकल कई गाड़ियां रवाना की गईं। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आग गैस सिलेंडर फटने से लगी। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग झुग्गियों में पूरी तरह से फैल गई। अधिकारी ने आगे बताया कि 3 -4 गैस सिलेंडर फटने की वजह से यह भीषण आग लगी। राहत की बात है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अधिक जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी...

ये भी पढ़ें:- CM Yogi: दशहरे पर सीएम योगी का नया अंदाज, संतों की अदालत में बनेंगे दंडाधिकारी

Tags

Next Story