Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में फटे 3-4 सिलेंडर, झुग्गियों में लगी भीषण आग

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के इंदिरापुरम में कई झुग्गियों में आग लगने से हडकंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक यह आग घरेलू गैस सिलेंडर फटने से लगी है। यहां एक साथ 3-4 सिलेंडर फट गए। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक सिलेंडर ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि देखते ही देखते ही कई झुग्गियां धूं-धू कर जलने लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुट गई है।
#WATCH गाजियाबाद: इंदिरापुरम के कनावनी इलाके में झुग्गियों में आग लग गई।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 24, 2023
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने बताया, "3:56 पर वैशाली फायर स्टेशन में कनावनी इलाके के पास स्थित कुछ झुग्गियों में आग लगने की सूचना प्राप्त हुई थी। गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की वजह से झुग्गियों में… pic.twitter.com/fc5BYWTO1j
सिलेंडर फटने से लगी आग
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि लगभग 4 बजे के करीब वैशाली फायर स्टेशन में कनावनी इलाके के पास स्थित झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद फैरन दमकल कई गाड़ियां रवाना की गईं। मौके पर आग पर काबू पाने के लिए कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यह आग गैस सिलेंडर फटने से लगी। सिलेंडर ब्लास्ट होने के बाद आग झुग्गियों में पूरी तरह से फैल गई। अधिकारी ने आगे बताया कि 3 -4 गैस सिलेंडर फटने की वजह से यह भीषण आग लगी। राहत की बात है कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। अधिक जानकारी मिलते ही खबर अपडेट की जाएगी...
ये भी पढ़ें:- CM Yogi: दशहरे पर सीएम योगी का नया अंदाज, संतों की अदालत में बनेंगे दंडाधिकारी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS