कन्नौज में बच्चों के कपड़ों पर चोर लिखकर गांव में घुमाने वाले दबंगों पर चला 'योगी पुलिस' का डंडा, जानिये पूरा मामला

कन्नौज में बच्चों के कपड़ों पर चोर लिखकर गांव में घुमाने वाले दबंगों पर चला योगी पुलिस का डंडा, जानिये पूरा मामला
X
खनियापुर गांव के रहने वाले इन दो मासूमों का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने खेत से तरबूज तोड़ लिया था। आरोप है कि दबंग ने पहले दोनों मासूमों को डंडे से पीटा और इसके बाद कपड़ों पर चोर लिखकर पूरे गांव में घूमने पर विवश किया।

कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के खनियापुर गांव में दो बच्चों के सिर पर तरबूज रखकर और उनके कपड़ों पर चोर लिखकर गांव भर में घुमाने वाले दबंग के खिलाफ यूपी पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। तीन चार दिन पहले हुई इस घटना से लोगों में सोशल मीडिया पर भी खासा आक्रोश देखा जा रहा है। लोग आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक खनियापुर गांव के रहने वाले इन दो मासूमों का कसूर केवल इतना था कि उन्होंने खेत से तरबूज तोड़ लिया था। खेत मालिक ने उन्हें ऐसा करते देखा और दौड़कर पकड़ने के बाद यातना देना शुरू कर दिया। आरोप है कि बच्चों की डंडों से पिटाई करने के बाद भी उसे चैन नहीं मिला और उनके मुंह पर कालिख पोतकर कपड़ों पर काले रंग से चोर लिख दिया। इसके बाद दोनों बच्चों को सिर पर तरबूज रखकर पूरे गांव का चक्कर लगाने पर विवश किया गया।

किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया। पीड़ित पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। संबंधित पुलिस का कहना है कि इस कृत्य में जिन्होंने भी आरोपी खेत मालिक का साथ दिया है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल जांच चल रही है।

Tags

Next Story