आजमगढ़ दलित बस्ती हमले में 12 आरोपी गिरफ्तार, योगी ने सभी पर NSA लगाने के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दलित बस्ती हमले (Dalit Basti Attack) में योगी सरकार ने सख्त निर्देश जारी किया है। योगी ने कहा कि सभी आरोपियों पर गैंगस्टर और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जाए। इस हमले में पुलिस ने अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।
बाकी फरार चल रहे 7 आरोपियों की तलाश की जा रही है। इसके लिए पुलिस ने आरोपियों की जानकारी देने वालों पर 25-25 हजार रुपए इनाम की घोषणा की है। उधर, योगी सरकार ने मामले का जायजा लेते हुए एसपी प्रोफेसर त्रिवेणी सिंह को फटकार लगाई है।
जबकि महाराजगंज थाना प्रभारी अरविंद पांडेय को सस्पेंड (Suspend) कर दिया। सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि अगर कोई सांप्रदायिक या जातीय घटना होती है, तो इंस्पेक्टर के साथ-साथ सीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
इसके अलावा एसपी और एसएसपी के खिलाफ जवाबदेही भी तय होगी।
छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने दलित बस्ती पर किया था अटैक
जानकारी के लिए आपको बता दें कि बुधवार को सिंकदरपुर के आइमा गांव में वर्ग विशेष के युवक ने एक किशोरी के साथ छेड़छाड़ की थी। किशोरी ने इसका विरोध किया तो युवक अपनी गलती को मानने के बजाय अपने टीम को बुला लिया।
Also Read-राजस्थान में 92 नए केस के साथ 4 की मौत, उद्योग और पर्यटन के लिए पैकेज देने का प्रस्ताव दाखिल
इसके बाद युवक समेत टीम के लोगों ने दलित बस्ती पर तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। इतना ही नहीं, हमले को रोकने के लिए सामने आए लोगों पर हथियार से हमला कर दिया। इससे करीब 12 लोग घायल हो गए। इस पूरी घटना के खिलाफ पीड़ितों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने बयान के तहत आरोपी परवेज, फैजान, नूर आलम, सदरे आलम, आरिफ, आशीफ, अल्तमश, सुहेल समेत 10 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। फिलहाल पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। बाकी फरार आरोपियों की तलाशी की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS