उत्तर प्रदेश में दलित युवती के साथ मारपीट केस में आया नया मोड़, पीड़िता अपने बयान में बताया गैंगरेप की बात

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में दलित युवती के साथ हुई मारपीट में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है। पीड़िता का इलाज अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। जहां पुलिस अधिकारी पीड़िता से इस मामले के बारे में पूछताछ करने गई।
इस पर एएसपी प्रकाश कुमार ने कहा कि पीड़िता ने अपने बयान में गैंगरेप होने की बात बताई है। इस बयान के बाद युवती की जांच की जा रही है, जिससे गैंगरेप की बात पुष्टि हो सकें। साथ ही उसके घर वालों की सुरक्षा का भी इंतजाम किया गया है।
इसके अलावा पीड़िता को मुआवजा और उसे जल्द से जल्द न्याय मिलने के लिए इस मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में भेजा जाएगा। इसके लिए डीजे से बातचीत चल रही है। उधर, इस मामले को लेकर राजनीतिक घमासान भी शुरू हो गया है।
कांग्रेस नेता श्योराज जीवन की धमकी
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व सदस्य और कांग्रेस नेता श्योराज जीवन युवती के परिजनों से मुलाकात करने गए। इस पर उन्होंने कहा कि पीड़िता को न्याय न मिलने और आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चंदपा के इंस्पेक्टर को निलंबित करा दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाल्मीकि समाज की मां-बेटी से किसी ने भी दरिंदगी की तो वह आंख फोड़ देंगे, हाथ काट देंगे।
पुरानी रंजिश के मामले में युवती के साथ जानलेवा हमला
गौरतलब है कि 14 सितम्बर को हाथरस जिले के थाना चंदपा क्षेत्र के बूलगढ़ी गांव में चार युवकों ने एक दलित युवती के साथ जानलेवा हमले करने की कोशिश की गई। बताया जा रहा है कि युवती अपनी मां के साथ पशुओं का चारा काटने के लिए खेत गई हुई थी।
इसी दौरान आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते युवती को पकड़कर खेत में ले जाकर गला घोंटकर जान से मारने की कोशिश की गई। वहीं, अब इस मामले में गैंगरेप की भी बात सामने आ रही है। इस मामले के तहत पीड़िता के भाई ने केस दर्ज कराया था।
आरोपियों के लिस्टों में गांव के ही संदीप समेत चार युवकों को रखा गया था। इसमें से दो आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है। वहीं, दो आरोपियों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS