बलरामपुर में हाथरस जैसी हैवानियत, दलित छात्रा के साथ गैंगरेप, कमर और पैर तोड़े, पीड़िता की मौत

उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए गैंगरेप के बाद अब बलरामपुर में एक दलित लड़की के साथ गैंगरेप और हत्या का मामला सामने आया है। अस्पताल ले जाने वक़्त पीड़िता की मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला बलरामपुर के कोतवाली गैंसड़ी क्षेत्र का है। पीड़िता की मां के मुताबिक, दरिदों ने उनकी बेटी की कमर और पैर तोड़ दिए थे और वह खड़ी नहीं हो पा रही थी। पीड़िता की मां के मुताबिक, उनकी बेटी मंगलवार को लगभग 10 बजे कॉलेज में एडमिशन के लिए गई थी।
इसी दौरान उसका अपहरण कर लिया। इसके बाद गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया। पीड़िता की मां ने बताया जब वह शाम तक नहीं लौटी तो उसे फोन करना शुरू किया। लेकिन उसका फोन बंद आ रहा था। एक रिक्शा वाला शाम करीब सात बजे लड़की को बेहोशी की हालत में लेकर आया। लड़की की हालत बेहद नाजुक थी, वह कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसके हाथ पर ग्लूकोज चढ़ाने वालार ड्रिप लगा हुआ था।
परिजनों का कहना है हम लड़की को लेकर स्थानीय डॉक्टर के पास ले गए। डॉक्टर ने गम्भीर हालात देखते हुए उसने लखनऊ ले जाने की बात कही। तुलसीपुर हॉस्पिटल पहुंचने से पहले रास्ते में उसकी मौत हो गयी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दो लड़कों ने दोस्ती के बहाने एक दलित युवती को बुलाया और इसके साथ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद दोनों आरोपियों ने लड़की को गंभीर हालत में एक रिक्शे पर बैठाकर घर भेज दिया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस ने बताया, एक आरोपी का नाम शाहिद है और ये गैंसड़ी का रहने वाला है। वहीं दूसरे आरोपी का नाम साहिल है। पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने कहा है कि इस मामले में पीड़िता की हाथ पैर और कमर तोड़ने वाली बात सही नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS