पिता पर बेटियों के गंभीर आरोप, कहा-छूता है प्राइवेट पार्ट और साथ सोने के लिए करता है बाध्य, पुलिस ने लिया बड़ा एक्शन

उत्तर प्रदेश(Uttar pardesh) के बुलंदशहर(Bulandshahr) के स्याना एरिया में एक युवती ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi aditya nath) को ट्वीट कर अपने अब्बू पर ही गंभीर आरोप लगाए है। आरोप है कि अब्बू छेड़छाड़ करता है। साथ ही प्राईवेट पॉटर्स को छूते हैं और विरोध करने पर मारपीट करते है। पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, एक युवती ने गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर अपने अब्बू पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि शराब पीकर अभद्रता करता है। तमंचा दिखाकर उनको बेचने, दुष्कर्म करने और जान से मार देने की धमकी दी है। एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने युवती को बुलाकर पूरे मामले में लिखित शिकायत ली। जिसके बाद स्याना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।
पत्रकार ने भी किया ट्वीट
UP के जिला बुलंदशहर में 45 साल के जाकिर अली की 9 बेटियां हैं। आज 3 बेटियों ने SSP से शिकायत की है। आरोप लगाया है - पिता सारी बेटियों से छेड़छाड़ करते हैं, प्राइवेट पार्ट को छूते हैं, अपने साथ सोने के लिए बाध्य करते हैं। पुलिस ने जांच शुरू की। #Bulandshahr
— Sachin Gupta | सचिन गुप्ता (@sachingupta787) April 21, 2022
इस मामले में पत्रकार सचिन गुप्ता ने भी ट्वीट(twitter) किया है। जानकारी देते हुए लिखा गया है कि "UP के जिला बुलंदशहर(Bulandshahr) में 45 साल के जाकिर अली की 9 बेटियाँ हैं। आज 3 बेटियों ने एसएसपी (SSP) से शिकायत की है। जिसमें बेटियों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप लगाए गए हैं। साथ ही प्राइवेट पार्ट(Private parts) को छूते हैं, साथ में सोने तक के लिए बाध्य करते हैं।
इस मामले में पुलिस ने ट्वीट कर लिखा कि 'लड़कियों की तरफ से पिता पर लगाए गए आरोपों के संबंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना स्याना पर अभियोग पंजीकृत कराते हुए कार्यवाही की जा रही है।' इस मामले में लड़कियों के अब्बू अब्बू जाकिर अली पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
Tags
- #up cm yogi adityanath news
- #Uttar Pradesh News
- #UP News
- #up news today
- #up news in hindi today
- #UP News in Hindi
- #uttar pradesh news in hindi
- #Uttar Pradesh News Today
- #UP Hindi Samachar
- #UP Crime
- #UP Crime news in hindi
- #UP crime samachar
- #UP crime news
- #crime news in hindi
- #crime in UP
- #यूपी न्यूज
- #यूपी समाचार
- #महोबा न्यूज
- #यूपी क्राइम न्यूज
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS