डबल मर्डर: झाड़ियों में मिला दंपत्ति का शव, भतीजे को फोन कर कहा था—'मुसीबत में हूं'

उत्तर प्रदेश(Uttar Pardesh) के आजमगढ़ (Azamgarh) अहरौला थाना एरिया से दो दिन पहले लापता मौर्य दंपत्ति के शव मिलने से हड़कंप मच गया है। फूलपुर कोतवाली एरिया के अंबारी जनता इंटर कॉलेज(Janta Inter College) के पास पुलिस ने शव बरामद किए है। आंशका जताई जा रही है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। हत्या के बाद शव को झाड़ी में फेंक दिए गए थे। घटना के बाद थाने में भारी भीड़ के मौके पर पहुंचने पर कई थानों की पुलिस बल को तैनात करना पड़ा है। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना का खुलासा हो सकेगा।
बता दें कि, अहरौला निवासी इंद्रपाल मौर्या अपनी पत्नी शकुंतला के साथ 14 जून को बाइक पर सवार होकर दवा लेने गए थे। दवाई लेने के बाद उन्होंने परिजनों से बात की और तीन बजे तक वापस लौटने की बात कही थी। उन्होंने अपने भतीजे प्रदीप मौर्या को कॉल किया था। भतीजे को मुसीबत में होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद फोन कट गया। इंद्रपाल के भर्ती ने भी कई बार उन्हें फोन किया, लेकिन वह नहीं मिला। आरोप है कि इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पिछले दो दिनों से उनका कोई सुराग नहीं लग सका था। जबकि परिजन पुलिस के अधिकारियों से भी मदद की गुहार लगा रहे थे। आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें गठित की गई है।
जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में सामने आया है कि नामजद आरोपियों ने 4 साल पहले मृतक पक्ष को जमीन का बैनामा किया था। जमीन मालिक को कुछ रकम देनी थी। 1 सप्ताह पहले भी जमीन की रकम को लेकर मृतक पक्ष को धमकी दी गई थी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS